कम तौल की शिकायत पर विधायक पहुंचे मंडी, ली जानकारी

सुसनेर,5 अक्टूबर. स्थानीय कृषि उपज मंडी में किसने की उपज कम तौल कर लिए जाने की शिकायत मिलने के बाद क्षेत्रिय विधायक भैरुसिंह परिहार कृषि उपज मंडी पहुंचे तथा व्यापारियों से और किसानों से मामले की सारी जानकारी ली.

किसानों ने बताया कि व्यापारियों के द्वारा प्रत्येक क्विंटल पर 300 ग्राम वजन काटा जा रहा है, जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है. विधायक ने मंडी में व्यापारियों के साथ बैठक करके उन्हें नियम अनुसार तौलने को कहा. थोड़ी देर बाद कुछ देर के लिए किसानों ने इंदौर कोटा राजमार्ग पर चक्का जाम भी किया था. सूचना मिलने पर तहसीलदार विजय सेनी तथा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाइए देकर जाम को खुलवाया.

उल्लेखनीय की स्थानीय कृषि उपज मंडी में बड़े तोल कांटे पर ट्रैक्टरों का वजन किया जाता है तथा इसके बाद जब ट्रैक्टर खाली किया जाता है तब जो तौल की पर्ची बनती है उसमें 300 ग्राम वजन व्यापारियों द्वारा प्रति क्विंटल काटा जाता है. इससे नाराज होकर किसानों ने विधायक को शिकायत की थी. इस पूरे मामले में यह बात भी सामने आई है कि मंडी के पास ऐसा कोई आदेश नहीं है जिससे 300 ग्राम प्रति क्विंटल अनाज काटा जाने की पुष्टि हो सके. सूत्रों के अनुसार मंडी बोर्ड के संभागीय अधिकारियों के द्वारा इस कटौती को समाप्त करने के निर्देश मंडी प्रशासन को दिए गए थे, किंतु उन निर्देशों का अभी तक पालन नहीं हो रहा है. सोमवार को व्यापारी संघ अपनी बैठक करने के बाद इस पूरे मामले में अपना निर्णय बताया तब जाकर ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

Next Post

जल संरक्षण के लिए किया बोरी बंधान

Sat Oct 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शाजापुर, 5 अक्टूबर. मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक विष्णु प्रसाद नागर और ब्लॉक समन्वयक बसंत रावत के मार्गदर्शन में चयनित नवांकुर संस्था मोहन बड़ोदिया अस्मिता सोशल वेलफेयर सोसायटी ब्लॉक मोहन बड़ोदिया चौमा सेक्टर के […]

You May Like