भारत, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया ने त्रिपक्षीय सहयोग की दिशा में प्रगति की समीक्षा की

नयी दिल्ली 20 जून (वार्ता) भारत, फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया ने समुद्री सुरक्षा और संरक्षा, समुद्री और पर्यावरण सहयोग तथा बहुपक्षीय जुड़ाव के क्षेत्रों में प्रगति की समीक्षा की है

संयुक्त सचिव (यूरोप पश्चिम) पीयूष श्रीवास्तव और संयुक्त सचिव (ओशिनिया और इंडो-पैसिफिक) परमिता त्रिपाठी ने बुधवार को आयोजित बैठक में भारतीय पक्ष का नेतृत्व किया। फ्रांसीसी पक्ष का नेतृत्व विदेश मंत्रालय के निदेशक (एशिया और ओशिनिया) बेनोइट गाइडी तथा ऑस्ट्रेलियाई पक्ष का नेतृत्व विदेश मामलों और व्यापार विभाग के दक्षिण एवं मध्य एशिया प्रभाग की प्रथम सहायक सचिव सारा स्टोरी ने किया।

आधिकारिक बयान के मुतबिक तीनों पक्षों ने इंडो पैसिफिक महासागर पहल (आईपीओआई) और इंडियन ओशन रिम एसोसिएशन (आईओआरए) तंत्र, मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) सहयोग और बहुपक्षीय जुड़ाव के ढांचे के तहत त्रिपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए नये प्रस्ताव भी रखे।

बयान में कहा गया है कि भारत, ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस ने अपने साझा मूल्यों को आगे बढ़ाने तथा एक स्वतंत्र, खुले, समावेशी एवं नियम-आधारित हिंद-प्रशांत क्षेत्र की दिशा में मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जतायी।

Next Post

अमेरिका में विमान दुर्घटना, दो लोगों की मौत

Thu Jun 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सैन फ्रांसिस्को, 20 जून (वार्ता) अमेरिक के अलास्का प्रांत में केनाई प्रायद्वीप के क्रिसेंट झील में एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना मंगलवार को अपराह्न में हुयी। यह […]

You May Like