भोपाल, 8 अगस्त. कोहेफिजा इलाके में प्रापर्टी डीलर पर गोली चलाने वाले दो बदमाशों का पुलिस ने इलाके में जुलूस निकाला. इसके पहले तीन आरोपियों को विदिशा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. जानकारी के अनुसार करबला स्थित शालीमार अपार्टमेंट में रहने वाला शफी हसन उर्फ गोलू (35) प्रापर्टी का काम करता है. रविवार तड़के करीब तीन बजे आधा दर्जन से ज्यादा युवकों ने उसके घर में घुसकर गोली मार दी थी. गोली पैर में लगने के कारण गोलू गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस ने इस मामले में पांच नामजद समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था. देर रात विदिशा पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपी फरार थे. गुरुवार को पुलिस ने वारदात में शामिल रितिक चनल निवासी शाहजहांनाबाद और फारुख मीटर निवासी जहांगीराबाद को गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों का खौफ खत्म करने के लिए कोहेफिजा पुलिस ने घटनास्थल के आसपास दोनों का जुलूस निकाला. पुलिस ने बताया कि इस मामलें कुछ आरोपी फरार हैं, जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है.