12 से 15 तक दिल्ली नहीं जाएंगे पार्सल

– स्वतंत्रता दिवस सुरक्षा के लिए रेल प्रशासन ने लगाया प्रतिबंध.
नवभारत प्रतिनिधि
भोपाल, 8 अगस्त. स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सुरक्षा प्रतिबंधों को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने 12 से 15 अगस्त तक दिल्ली क्षेत्र यानि नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, दिल्ली सराय रोहिल्ला एवं आदर्श नगर दिल्ली के लिए सभी प्रकार के पार्सल लेनदेन लीज सहित पर प्रतिबंध लगाया गया है.
रेलवे के पीआरओ नवल अग्रवाल ने बताया कि उक्त चार दिवस पार्सल गोदाम एवं प्लेटफार्म पार्सल पैकेज/पैकिंग से मुक्त रहेंगे. विशेष व्यवस्था के मद्देनजर, उपरोक्त सभी स्टेशनों पर लीज पर दिए गए एसएलआर और वीपी और डिमांड वीपी सहित आवक और जावक दोनों यातायात पर प्रतिबंध लगाया गया है. व्यक्तिगत सामान को केवल यात्री कोच में ले जाने की अनुमति दी जा सकती है और सभी व्यावसायिक औपचारिकताओं का पालन करने के बाद पंजीकृत समाचार पत्रों और पत्रिकाओं की बुकिंग की अनुमति दी जाएगी. यह प्रतिबंध दिल्ली क्षेत्र के उक्त स्टेशनों से शुरू होने वाली अथवा पासिंग ट्रेनों के सभी प्रकार के पार्सल लेन-देन पर लागू रहेगी.

Next Post

अगले 10 दिनों तक नागपुर- रायपुर नहीं जाएगी 8 ट्रेनें

Thu Aug 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email – रेलवे ने इंटरलाकिंग के कारण ट्रेनों के रूट बदले. – राखी पर यात्रियों को होगी भारी परेशानी. नवभारत प्रतिनिधि भोपाल, 8 अगस्त. राखी पर्व से पहले नागपुर मंडल में राजनांदगांव-कलामना खंड में तीसरी लाइन के इंटरलॉकिंग […]

You May Like