20 मई तक होगी गेंहू की खरीदी, पिछले माह कम खरीदी से बढ़ाई गई तिथि
जबलपुर: जिले में चल रही समर्थन मूल्य पर खरीदी की तिथि पहले 15 मई तक तय की गई थी। परंतु पिछले अप्रैल माह में खरीदी केंद्रों पर गेहूं की खरीदी कम मात्रा में हुई थी। जिसके चलते अब गेंहू की खरीदी को बढ़ा दिया गया है, जिससे किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए और अधिक समय मिलेगा। खाद्य नियंत्रण आपूर्ति के अनुसार पहले समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीदी 15 मई तक होनी थी जो अब बढ़ाकर 20 मई तक कर दी गई है।
जिससे किसानों को काफी सहूलियत मिलेगी और गेंहू खरीदी का आंकड़ा भी बढ़ेगा। जिले में 29 मार्च से शुरू हुई गेहूं खरीदी में एक महीने अब तक साढ़े पांच हजार किसानों से 6 लाख क्विंटल गेहूं खरीदा जा चुका है। उल्लेखनीय है कि समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए 127 केंद्र जिले में बने हुए हैं। जिसमें से 90 केंद्रों में खरीदी शुरू हो चुकी है। आगामी दिनों में जल्द ही पंजीयन कराए हुए सभी किसानों से गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जाएगी। जिससे गेहूं खरीदी का आंकड़ा अपने लक्ष्य तक पहुंच जाएगा।