– रेलवे ने इंटरलाकिंग के कारण ट्रेनों के रूट बदले.
– राखी पर यात्रियों को होगी भारी परेशानी.
नवभारत प्रतिनिधि
भोपाल, 8 अगस्त. राखी पर्व से पहले नागपुर मंडल में राजनांदगांव-कलामना खंड में तीसरी लाइन के इंटरलॉकिंग कार्य के चलते यात्रियों को भारी परेशानी होगी, जब लगभग 8 ट्रेनें नागपुर मार्ग से रायपुर ना जाकर परिवर्तित मार्ग कटनी होकर चलेगी.
रेल प्रशासन अगले एक 10 दिनों तक भोपाल मंडल से गुजरने वाली गाडिय़ों कर मार्ग परिवर्तित कर दिया जा रहा है. इसमें महत्वपूर्ण ट्रेन समता और भगत की कोठी नागपुर- रायपुर ना जाकर परिवर्तित मार्ग से अपने गंतव्य को जाएगी.पश्चिम मध्य रेलवे ने असुविधा से बचने अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा हृएनटीईएस और 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करके यात्रा प्रारम्भ करने की अपील की है.
मार्ग परिवर्तित ट्रेनों में 12807/12808 विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में 8, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18 और 20 अगस्त को निर्धारित मार्ग रायपुर- विजयनगरम नहीं जाकर परिवर्तित मार्ग वाया विजयवाड़ा-बल्हारशाह-नागपुर होते हुए विशाखापट्टनम को जाएगी.
इसी तरह 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस 12, 13 अगस्त को तथा 20844 भगत की कोठी- बिलासपुर 08, 10, 15, 17 अगस्त को नागपुर-रायपुर ना जाकर परिवर्तित मार्ग वाया न्यू कटनी जंक्शन-इटारसी होकर, 20845 बिलासपुर- बीकानेर एक्सप्रेस भी 08 अगस्त को नागपुर-रायपुर ना जाकर निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया न्यू कटनी जंक्शन -इटारसी होकर गंतव्य बिलासपुर को जाएगी.
इसी प्रकार नागपुर- रायपुर ना जाने वाली ट्रेनों में 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस 11 अगस्त, 20917 इंदौर-पुरी एक्सप्रेस 13 अगस्त और 20918 पुरी-इंदौर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-न्यू कटनी जंक्शन होते हुए गंतव्य को जाएगी.