एक्सटीआईसी ने रहमान को ‘एक्सटीआईसी अवार्ड फॉर इनोवेशन’ से सम्मानित किया

चेन्नई 18 नवंबर (वार्ता) आईआईटी मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस सेंटर इन वर्चुअल रियलिटी और संबंधित क्षेत्रों में एक्सपेरिएंशल टेक्नोलॉजी इनोवेशन सेंटर (एक्सटीआईसी) ने रविवार को दिग्गज संगीतकार डॉ. एआर रहमान को ‘एक्सटीआईसी अवार्ड फॉर इनोवेशन 2024’ से सम्मानित किया।

रहमान को यह पुरस्कार वर्चुअल रियलिटी (वीआर) फिल्म ‘ले मस्क’ (2022) पर उनके दूरदर्शी काम के लिए दिया गया।

‘ले मस्क’ एक शानदार 37 मिनट की वीआर थ्रिलर है जो एक गहन इमर्सिव सिनेमाई अनुभव देने के लिए गंध, गति और संगीत सहित कई संवेदी तत्वों को एकीकृत करती है।

रहमान द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक अनाथ संगीतकार और उत्तराधिकारी जूलियट मर्डिनियन की यात्रा पर आधारित है जो केवल उनकी खुशबू की यादों के आधार पर अपने जीवन को बदलने वाले व्यक्तियों की पहचान को उजागर करने की कोशिश करती है।

जैज़, ऑर्केस्ट्रा और विश्व संगीत के इस फिल्म के अनूठे संयोजन जिसे डॉ. ए.आर. रहमान ने खुद संगीतबद्ध किया है ने इसकी संवेदी कहानी को और भी बेहतर बना दिया है।

Next Post

एसबीआई ने ग्रामीण युवाओं को सशक्त बनाने को जागृति यात्रा से की भागीदारी

Mon Nov 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई (वार्ता) देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने ग्रामीण युवा उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए जागृति यात्रा 2024 के साथ भागीदारी की है। एसबीआई ने रविवार को बयान जारी कर बताया कि इस […]

You May Like