नयी दिल्ली, 29 मई (वार्ता) उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बृहस्पतिवार को उत्तराखंड की यात्रा पर रहेंगे और कैंचीधाम नीम करौली मंदिर में दर्शन करेंगे।
उप राष्ट्रपति सचिवालय ने बुधवार को यहां बताया कि श्री धनखड़ , पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ के साथ 30 मई को उत्तराखंड का दौरा करेंगे। अपने एक दिवसीय यात्रा में वह कैंची धाम स्थित नीम करौली मंदिर में दर्शन करेंगे।
श्री धनखड़ पंतनगर स्थित गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में शिक्षक वर्ग से संवाद भी करेंगे।