बारिश के कारण स्कूल और आंगनवाडी केन्द्र में अवकाश

सतना 17 सितंबर /सतना जिले में मंगलवार को अत्यधिक वर्षा और 18 सितंबर को बारिश के रेड अलर्ट के चलते कलेक्टर अनुराग वर्मा ने जिले के सभी शासकीय, अशासकीय स्कूलों में एक दिवस का अवकाश घोषित किया है। इसके अनुसार सभी शासकीय, अशासकीय, केन्द्रीय जवाहर नवोदय, सीबीएसई, आईसीएमई, आश्रम शाला एवं अन्य मान्यता प्राप्त विद्यालयों में प्री प्राइमरी कक्षाओं एवं नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए अवकाश घोषित किया है। शिक्षक एवं विद्यालयीन स्टाफ विद्यालय में उपस्थित रहकर कार्य संपादित करेंगे।

*आंगनवाडी केन्द्र का संचालन भी रहेगा बंद

कलेक्टर अनुराग वर्मा ने सतना जिले में मंगलवार को अत्यधिक वर्षा और 18 सितंबर को भारी वर्षा के पूर्वानुमान को देखते हुए आंगनवाडी केन्द्रों का संचालन एक दिवस के लिए स्थगित किया है। बुधवार को आंगनवाडी केन्द्रों में बच्चे नहीं आयेंगे। लेकिन कार्यकर्ता और सहायिका अपने केन्द्रों में उपस्थित रहकर पोषण माह की गतिविधियों का डाटा एन्ट्री कार्य पूर्ण करेंगी।

Next Post

संतोष कश्यप बने भारतीय राष्ट्रीय महिला फुटबॉल टीम के प्रमुख कोच

Tue Sep 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 17 सितंबर (वार्ता) ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) ने पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी संतोष कश्यप भारतीय राष्ट्रीय महिला फुटबॉल टीम का नया मुख्य कोच बनाया है। एआईएफएफ ने सोमवार को यह घोषणा करते हुए कहा कि […]

You May Like