पन्ना ब्यूरो
धन की लालच मे दफीनाखोरों द्वारा ऐतिहासिक अजयपाल किला के रंगमहल मे खुदाई चलती रही इसकी भनक न तो पुलिस को लग पाई न पुरातत्व विभाग को जिसको लेकर अजयगढ़ नगर में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं। हासिल जानकारी के अनुसार अजयगढ़ के प्राचीन अजय पाल किला मैं स्थित प्राचीन रंग महल मंदिर के पास अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा काफी बड़ी मात्रा में गहरी खुदाई का मामला प्रकाश में आया है, किला में स्थित खजुराहो की तर्ज पर बना रंग महल मंदिर है मंदिर के बेस (नीव) पर काफी गहरी खुदाई की गई है सूत्रों की माने तो किसी धन खोदने वाले गिरोह के द्वारा धन की लालच में घटना को अंजाम दिया गया है, अजयगढ का प्राचीन किला भारत सरकार के अधीन पुरातत्व विभाग के अधीन है किला में काफी प्राचीन कई मंदिर भी स्थित है जिसमें रंग महल मंदिर भी शामिल है अजय पाल किले में लोगों के आकर्षण का केंद्र भी है यहां पर पत्थर पर प्रतिमा तरासी गई है ,रंग महल मंदिर से ही लगे हुए भाग पर किसी गड़े हुए धन के लालच में अज्ञात लोगो के द्वारा खुदाई की गई है,मंदिर के पास खुदाई को देखकर ऐसा लगता है कि किसी धन खोदने वाले गिरोह के द्वारा पहले जगह की रेकी की गई होगी फिर इसके बाद मौका लगाकर घटना को अंजाम दिया गया हो, अजयगढ के प्राचीन किला में स्थित रंग महल मंदिर में खुदाई की जाना कहीं ना कहीं किला की प्राचीन धरोहरों की सुरक्षा में सीधा सेंध लगना है, अजय पाल किला के रंग महल मंदिर में खुदाई की इस घटना से पूरे नगर में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है! पुरातत्व विभाग के सुरक्षा कर्मचारी अजयकुमार गौतम रंग महल मंदिर की खुदाई के मामले में अजयगढ़ थाना में लिखित शिकायत भी की गई है। अजय कुमार गौतम के आवेदन पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ अजयगढ़ थाने मे मामला कायम कर विवेचना में लिया। मामले की जानकारी लगने के बाद पुरातत्व विभाग के आला अधिकारी भी रीवा से अजयगढ़ पहुंच रहे हैं। अजय पाल किले पर तैनात सुरक्षा कर्मियों के द्वारा सही तरीके से किले पर ड्यूटी ना कर नीचे बने संग्रहालय में रहने से वहां पर खुदाई करने वालों ने रेकी कर इस घटना को अंजाम दिया अजय पाल किले में प्राचीन दुर्लभ प्रतिमाएं भी हैं जो इस घटना से असुरक्षित धरोहर महसूस हो रही है।