मैट्रो रेल एमडी ने किया दौरा

बचे काम समय पर पूरे करने के दिए निर्देश

इन्दौर:आज मेट्रो रेल के प्रबंध संचालक ने गांधीनगर डिपो का निरीक्षण किया. इसके बाद इन्स्पेक्शन-वे अनलोडिंग-वे, सब-स्टेशन पर जाकर कमर्शियल रन के लिए बचे कार्यों जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए. प्रबंध संचालक हर सप्ताह मेट्रो प्रगति की समीक्षा कर रहे है. आज का दौरा भी इसी तारतम्य में था.मैट्रो के प्रबंध संचालक कृष्ण चैतन्य ने आज सुपरकोरिडोर टीसीएस चौराहे तक तैयार हो चुके स्टेशन और कमर्शियल रन की जानकारी ली. उसके बाद एमआर-10 स्थित बन रहे रिसीविंग सब-स्टेशन (आरएसएस) का भी निरीक्षण किया. चैतन्य ने आज सभी अधिकारियों और कंपनी के संचालकों को आपसी तालमेल बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए, ताकि काम समय पर पूर्ण हो जाएं.

इसके बाद एस. कृष्ण चैतन्य ने मेट्रो कार्यालय में समीक्षा बैठक ली. साप्ताहिक दौरे में उन्होंने मैट्रो रेल के कमर्शियल रन को लेकर जनरल कंसल्टेंट, अधिकारियों, कंपनी प्रतिनिधियों,कर्मचारियों से आग्रह किया कि मैट्रो रेल जनता का सफर जल्द शुरू करना है और समय पर काम पूरा करना में आपसी सामंजस्य स्थापित करने की जरूरत है. बैठक में वरिष्ठ शोभित टंडन, निदेशक (सिस्टम), अजय गुप्ता, निदेशक (प्रोजेक्ट्स), अजय कुमार महाप्रबंधक सिविल (भूमिगत), रणवीर सिंह राजपूत, महाप्रबंधक सिविल (एलेवेटेड) एवं जनरल कंसल्टेंट और मेट्रो निर्माण से जुड़े प्रतिनिधि मौजूद थे.

Next Post

सैलाना क्षेत्र भाजपा के लिए बड़ी चुनौती

Mon Sep 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सियासत मालवा और निमाड़ अंचल में रतलाम जिले का सैलाना विधानसभा क्षेत्र ही एक ऐसी सीट है, जिस पर भाजपा एक बार अपवाद स्वरूप जीती है अन्यथा हमेशा यहां उसे हजारों वोटो से हार मिलती है. पिछले […]

You May Like