भोपाल, 19 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज राजधानी भोपाल में आयोजित सड़क और पुल निर्माण में उभरती नवीनतम प्रवृत्तियों और तकनीकों पर केंद्रित दो दिवसीय सेमिनार का उद्घाटन किया।
स्थानीय रविंद्र भवन में हो रहे इस आयोजन के दौरान प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह भी उपस्थित रहे।
डॉ यादव तथा श्री गडकरी ने इस अवसर पर लगाई गई प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया। प्रदर्शनी में सड़क व पुल निर्माण निर्माण में लगने वाली नई मशीनरी और तकनीकों, परियोजनाओं की मॉनिटरिंग के लिए आईटी तकनीक के उपयोग तथा सड़क व यातायात सुरक्षा से संबंधित सामग्री का प्रदर्शन किया गया है।