नयी दिल्ली 17 सितंबर (वार्ता) ऑन-डिमांड कन्वीनियंस प्लेटफॉर्म स्विगी ने ‘प्रोजेक्ट नेक्स्ट’ की शुरुआत करने का ऐलान किया है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह एक नई पहल है, जिसके माध्यम से रेस्टोरेंट ऑनबोर्डिंग को गति देते हुए डिलीवरी पार्टनर्स को अपने करियर को आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान किया जाएगा। प्रोजेक्ट नेक्स्ट स्विगी की व्यापक पहल स्विगी स्किल्स का हिस्सा है। स्विगी स्किल्स के तहत इसकी वैल्यू चेन में स्किलिंग, ट्रेनिंग, इंटर्नशिप एवं रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।
योग्य डिलीवरी पार्टनर्स को सेल्स एक्जीक्यूटिव की भूमिका में लाते हुए प्रोजेक्ट नेक्स्ट का उद्देश्य 150 से ज्यादा उभरते बाजारों में रेस्टोरेंट एक्सपेंशन को विस्तार देना और डिलीवरी पार्टनर्स को करियर में सार्थक तरीके से आगे बढ़ने का अवसर देना है। प्रोजेक्ट नेक्स्ट के साथ डिलीवरी पार्टनर्स स्विगी में नई भूमिका संभालेंगे। उन्हें रेस्टोरेंट ऑनबोर्ड कराने और स्विगी के बढ़ते रेस्टोरेंट नेटवर्क के प्रबंधन की जिम्मेदारी संभालनी होगी, विशेष रूप से टियर 2 एवं टियर 3 शहरों में। साथ ही रेस्टोरेंट्स को प्लेटफॉर्म पर हाई-क्वालिटी सपोर्ट प्रदान करना होगा।