काम नहीं करने वाले पटवारियों के खिलाफ करें कार्यवाही

राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

 

शाजापुर, 4 अक्टूबर. राजस्व अधिकारी, नक्शा शुद्धिकरण कार्य की पेंडेंसी योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर खत्म करें. नक्शा दुरस्तीकरण का कार्य पटवारियों से प्राथमिकता के साथ कराएं. नए पटवारियों को प्रशिक्षण दें. साथ ही कार्य नहीं करने वाले पटवारियों के विरूद्ध दंडात्मक कार्रवाई करें.

उक्त निर्देश कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने शुक्रवार को राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिए. कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आने वाले त्यौहारों को देखते हुए मुख्यालय पर रहें. साथ ही अधिनस्थ पटवारियों को भी मुख्यालय पर रहने के निर्देश दें. कलेक्टर ने सभी तहसीलदारों को निर्देश दिए कि वे अपना सूचना तंत्र विकसित करें. पटवारियों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों की गतिविधियां लगातार प्राप्त करें. बैठक में कलेक्टर ने न्यायालयवार नामांतरण, बटवारा एवं सीमांकन के निराकृत एवं लंबित प्रकरणों की समीक्षा की. कलेक्टर ने कहा कि नामांतरण एवं बटवारे के 90 प्रतिशत प्रकरणों का निराकरण अनिवार्यत: होना चाहिए. रीडर लॉगिन पर लंबित आरसीएमएस प्रकरणों का त्वरित निराकरण कराएं और पेंडेंसी जीरो करें. ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों के खेत पर जाने के रास्ते के प्रकरणों का निराकरण करें. रास्ता नहीं होने के कारण किसी भी किसान की फसल खराब नहीं होना चाहिए. बैंक वसूली एवं अन्य विभागों से प्राप्त आरआरसी प्रकरणों की वसूली में तेजी लाने के निर्देश कलेक्टर ने दिए. इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर श्रीमती अर्चना कुमारी, अपर कलेक्टर बीएस सोलंकी, अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर सुश्री मनीषा वास्कले, सत्येन्द्र प्रसाद सिंह सहित तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे.

Next Post

मां बगलामुखी मंदिर में 24 घंटे चल रहे हवन अनुष्ठान, ऑनलाइन भी हो रही बुकिंग

Fri Oct 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दर्शन के लिए लग रहा ताता, मंदिरों में किया जा रहे अनुष्ठान भी   नलखेड़ा, 4 अक्टूबर. मध्य प्रदेश के नलखेड़ा में शारदीय नवरात्रि पर्व पर विश्व प्रसिद्व मां बगलामुखी मंदिर में शक्ति की भक्ति का दौर […]

You May Like