इंडिगो का जेटस्टार के साथ कोडशेयर समझौता

नयी दिल्ली, 15 जुलाई (वार्ता)। देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड तक अपने उपभोक्ताओं की आसान कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के लिए ऑस्ट्रेलिया की किफायती एयरलाइंस जेटस्टार के साथ कोडशेयर समझौता किया है।

इंडिगो ने मंगलवार को बताया कि उसके ग्राहक अब सिंगापुर, बैंकॉक और फुकेट के रास्ते ऑस्ट्रेलिया तथा न्यूजीलैंड के लिए टिकट बुक करा सकते हैं। इसके लिए बुकिंग 21 जुलाई से शुरू होगी जो 01 सितंबर या उससे आगे की यात्रा के लिए उपलब्ध होगी।

इस समझौते के तहत यात्री इंडिगो की वेबसाइट पर दोनों नेटवर्कों के लिए एक ही टिकट बुक कराकर यात्रा कर सकते हैं। उन्हें एक बार ही चेकइन भी करना होगा। हालांकि इस समझौते को अभी नियामकीय मंजूरी मिलनी शेष है।

जेटस्टार की सीईओ स्टेफनी टुली ने कहा कि दोनों एयरलाइंस के बीच इस साझेदारी से भारत से आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के विशिष्ट आकर्षण, विश्व स्तरीय अनुभव और भारतीय मूल के समुदायों की बढ़ती आबादी उपमहाद्वीप के लोगों के बीच दोनों देशों को लोकप्रिय बनाता है।

इंडिगो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (नेटवर्क नियोजन और राजस्व प्रबंधन) अभिजीत दासगुप्ता ने कहा कि जेटस्टार के साथ इस कोडशेयर समझौते से कारोबार, व्यापार और पर्यटन से संबंधित यात्रा को और मजबूती मिलेगी और सांस्कृतिक आदान प्रदान को बढ़ावा मिलेगा।

 

 

Next Post

केजरीवाल ने शिबू सोरेन के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली

Tue Jul 15 , 2025
नयी दिल्ली 15 जुलाई (वार्ता) दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को यहां सर गंगा राम अस्पताल में झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की और उनके पिता राज्यसभा सदस्य शिबू सोरेन के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। श्री केजरीवाल ने कहा , “नयी दिल्ली के सर […]

You May Like