घुवारा पुलिस ने अवैध शराब तस्करी में लिप्त आरोपी को किया गिरफ्तार

छतरपुर। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशानुसार एवं नशा मुक्ति अभियान के तहत छतरपुर पुलिस लगातार अवैध मादक पदार्थों और शराब के कारोबारियों पर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में चौकी घुवारा थाना भगवा पुलिस ने मार्च माह की बड़ी कार्यवाही में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है।

मार्च 2025 में रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने अगरोठा रोड पर एक चारपहिया वाहन से फेंकी गई 22 पेटी (198 लीटर) अवैध देशी शराब जब्त की थी। अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी वाहन समेत भाग निकले थे। इस मामले में थाना भगवा पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की थी।

लंबी तलाश के बाद पुलिस ने आरोपी भरत सिंह बुंदेला पिता प्रतिपाल सिंह बुंदेला निवासी ग्राम अमरवा थाना भगवा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। आरोपी पर पहले से ही आबकारी के तीन प्रकरण दर्ज हैं। फिलहाल चारपहिया वाहन और अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

छतरपुर पुलिस ने हाल ही में एनडीपीएस के 82 और आबकारी के 2000 से अधिक प्रकरण दर्ज किए हैं। इस दौरान 52 क्विंटल अफीम के पौधे, 1000 किलो गांजा, 500 शीशी नशीली सिरप, 1100 टैबलेट, 200 इंजेक्शन और 16,000 लीटर से अधिक अवैध शराब जब्त की गई है।

इस कार्रवाई में एसडीओपी बड़ा मलहरा रोहित अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भगवा निरीक्षक कृपाल मार्को, चौकी प्रभारी घुवारा उप निरीक्षक मोहर सिंह सिकरवार, एएसआई रूप राम पटेरिया, आरक्षक राजेश ठाकुर, सुनील कुमार, विजय यादव और प्रान की अहम भूमिका रही।

Next Post

किसानों को मिलेगी अब दस- दस बोरी यूरिया, कलेक्टर ने दिये निर्देश

Fri Aug 22 , 2025
जबलपुर। जिले में यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता को देखते हुए कलेक्टर दीपक सक्सेना ने वितरण केंद्रों से प्रत्येक किसान को दस बोरी यूरिया उपलब्ध कराने के निर्देश कृषि एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों दिये हैं। उन्होंने बताया कि जिले में उर्वरकों की कमी नहीं है, किसानों की आवश्यकता के अनुरूप […]

You May Like