आक्रामकता और निडरता से मिलती है जीत: एडवर्ड्स

मुम्बई 06 फरवरी (वार्ता) मुम्बई इंडियंस की मुख्य कोच शॉर्लोट एडवर्ड्स ने कहा खिलाड़ियों के बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में आक्रामकता और निडरता से मुकाबले में जीत हासिल होती हैं।
वूमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 के 14 फरवरी से शुरु होने वाले सत्र के पहले एमआई की कोच एडवर्ड्स यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मुम्बई इंडियंस के खिलाड़ियों को पता होता है कि उनसे क्या अपेक्षा की जा रही है। हम चाहते हैं कि खिलाड़ी गेंदबाजी, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण के दौरान आक्रामक रूख अख्तियार करे। हमें मालूम है कि हम कहां मजबूत है। हम चाहते हैं कि हर खिलाड़ी निडरता से खेले और खेल का आनंद उठाए। खेल के दौरान जब खिलाड़ी चेहरे पर मुस्कान होती है तो इससे मुझे और गेंदबाजी कोच झूलन गोस्वामी को खुशी मिलती है।”
उन्होंने कहा, “हमने पिछले वर्ष बेहतरीन क्रिकेट खेला था और इस साल भी हम उसी की मांग कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि लोग टीवी ऑन करें और एमआई को खेलते हुए देखे। हमने पिछले साल निश्चित रूप से ऐसा किया था और लोगों का मनोरंजन हुआ था।”
उन्होंने कहा, “पिछले वर्ष हम बहुत ही कम अंतर से आगे बढ़ने से चूक गए थे जो कि निराशाजनक था। लेकिन हमने उसी तरह से खेला, जैसा हम चाहते थे। इस वर्ष भी हम उत्साहित हैं। हम लगातार सुधार करना चाहते हैं और उम्मीद करते हैं कि हम इस वर्ष सीसीआई (ब्रेबोर्न स्टेडियम) में एक और फाइनल खेलें।”
युवा खिलाड़ियों को लेकर कोच ने कहा, “युवा खिलाड़ियों की सबसे अच्छी बात है कि वे आक्रामकता लाती हैं। अब यह हम पर है कि हम उन्हें सिखाएं कि टी-20 क्रिकेट केवल छक्के मारना ही आक्रामकता नहीं है। मैं आने वाली प्रतिभाओं से बहुत प्रभावित हुई हूं। वे बहुत आगे की सोचती हैं और उनका दिमाग भी बहुत खुला है। उनको कोचिंग देना बहुत बेहतरीन अनुभव है। वे यह सब अपने चेहरे पर मुस्कान लाकर सीखती हैं, जिससे मुझे भी बहुत खुशी मिलती है।”

Next Post

उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेल का नौवां दिन, कर्नाटक पदक तालिका में शीर्ष पर

Thu Feb 6 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email देहरादून, 06, फरवरी (वार्ता) उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेल के नौवें दिन बुधवार रात्रि तक की पदक तालिका में कर्नाटक ने 54 पदकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। कर्नाटक ने अब तक 28 स्वर्ण, […]

You May Like

मनोरंजन