वक्फ संसोधन विधेयक पर विपक्षी दल मुस्लिमों को गुमराह कर रहे: शाहनवाज

समस्तीपुर, 05 अप्रैल (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) की तरह वक्फ संसोधन विधेयक पर मुसलमानों को गुमराह करने मे लगे है।

श्री हुसैन ने शनिवार को समस्तीपुर स्थित अथिति गृह में भाजपा द्वारा आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्षी दलों के पास अब कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वक्फ विधेयक पर सीएए की तरह देश भर में एक बार फिर से दुष्प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह विधेयक गरीब मुसलमानों के हित में है और इसके माध्यम से अब वक्फ की जमीन पर जो भी अवैध कब्जा होगा वह हटेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में मुस्लिम भाईयों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि इस सरकार का सबका-साथ, सबका विकास और सबका-विश्वास ही प्राथमिकता है।

भाजपा नेता ने कहा कि इस विधेयक के आने के बाद बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के वोटों मे काफी इजाफा होगा क्योंकि मुस्लिम समाज के लोग भी इस बार राजग के पक्ष मे जमकर वोट करेंगे।

इस अवसर पर भाजपा की जिलाध्यक्ष नीलम सहनी, भाजपा नेता रामसुमिरन सिंह एवं सुनील कुमार गुप्ता भी उपस्थित थे।

Next Post

भारत और श्रीलंका ने रक्षा सहयोग पर सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए

Sat Apr 5 , 2025
कोलंबो 05 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायका के बीच कोलंबो में शनिवार को द्विपक्षीय वार्ता के बाद दोनों देशों ने रक्षा सहयोग पर अपने पहले सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करने के साथ ही त्रिंकोमाली को ऊर्जा केंद्र के रूप में विकसित करने के […]

You May Like