
भोपाल। मध्यप्रदेश शासन ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अनुपम राजन को जनसंपर्क विभाग का अतिरिक्त महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा है। वे वर्तमान में अपर मुख्य सचिव, उच्च शिक्षा विभाग,अपर मुख्य सचिव, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग तथा अपर मुख्य सचिव, संसदीय कार्य विभाग (अतिरिक्त प्रभार) के पदों पर कार्यरत हैं।
सरकार ने आदेश जारी कर उन्हें अपर मुख्य सचिव, जन संपर्क विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा है। नई जिम्मेदारी के साथ अब वे राज्य सरकार के जन संपर्क से जुड़े प्रमुख कार्यों का समन्वय भी देखेंगे।
