ईकार्ट ने आइकिया से की साझेदारी

कोलकाता, 04 मार्च (वार्ता) ईकार्ट ने अपने भोजन डिलीवरी को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आइकिया के साथ साझेदारी की है।

कंपनी ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि इस सहयोग के तहत आइकिया की वेबसाइट से ऑर्डर किए गए उत्पाद ग्राहकों के दरवाजे तक आसानी से पहुंचाए जाएंगे।ईकार्ट उत्तर भारत में आइकिया के सात हजार से अधिक फर्नीचर, होम डेकोर और घरेलू उपयोग की वस्तुओं की डिलीवरी को सुव्यवस्थित करने में अहम भूमिका निभाएगा। इसके तहत बड़े आकार के पार्सल की कुशल सप्लाई सुनिश्चित की जाएगी।

ईकार्ट की मजबूत लॉजिस्टिक्स क्षमताएं आइकिया को 24 घंटे के भीतर अधिकांश ऑर्डर पूरे करने में सक्षम बनाएंगी, जिससे परिचालन दक्षता में वृद्धि होगी। ईकार्ट अपनी अत्याधुनिक लॉजिस्टिक्स सेवाओं के जरिए 99 प्रतिशत से अधिक प्री-पेड शिपमेंट सफलता दर के साथ उद्योग में नई ऊंचाइयां छू रहा है, जिससे ग्राहक संतुष्टि में उल्लेखनीय सुधार हो रहा है।

आइकिया इंडिया के हाल ही में दिल्ली-एनसीआर में लॉन्च किए गए फुलफिलमेंट हब के जरिए ईकार्ट डिलीवरी की सुविधा प्रदान करेगा। इसके अलावा, रियल-टाइम ट्रैकिंग की सुविधा ग्राहकों को उनके ऑर्डर पर बेहतर दृश्यता प्रदान करेगी, जिससे एक निर्बाध डिलीवरी अनुभव सुनिश्चित होगा।

ईकार्ट के मुख्य व्यवसाय अधिकारी मणि भूषण ने कहा, “यह साझेदारी हमारी आपूर्ति श्रृंखला समाधानों की क्षमता को दर्शाती है। आइकिया का लक्ष्य अधिक से अधिक लोगों के लिए बेहतर जीवन सुनिश्चित करना है और हम इस मिशन में भागीदार बनकर गर्व महसूस कर रहे हैं।”

आइकिया इंडिया की कंट्री कस्टमर फुलफिलमेंट मैनेजर साइबा सूरी ने कहा, “ईवी-आधारित डिलीवरी हमारी उत्तर भारत में विस्तार योजना का केंद्र बिंदु है। यह पहल हमें हमारे वैश्विक ईवी100 लक्ष्यों के करीब लाने में मदद करेगी। हम ईकार्ट के साथ अपनी इस साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्साहित हैं।”

 

Next Post

दूरसंचार विभाग ने दूरसंचार संसाधनों के दुरुपयोग के बारे में चेताया

Tue Mar 4 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 04 मार्च (वार्ता) दूरसंचार विभाग ने साइबर अपराध और वित्तीय धोखाधड़ी के लिए दूरसंचार संसाधनों के दुरुपयोग की रोकथाम के लिए उन्नत समाधान और नीतियों को लागू करके दुरुपयोग को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है। […]

You May Like