दमोह:थाना जबेरा पुलिस ने देर रात गश्त के दौरान बोलेरो वाहन में 2,45,000 रुपये की अवैध शराब पकड़ी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने विदारी घाट पर वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी चमन राय निवासी कोरता व एक अन्य व्यक्ति भाग निकले. पीछा करने पर दोनों अवस्थी फार्म हाउस के पास वाहन छोड़ जंगल में भाग गए.
वाहन से 44 पेटी लाल मसाला व 5 पेटी प्लेन शराब कुल 441 लीटर बरामद की गई. इसके अलावा जबेरा पुलिस ने 6 साल से फरार स्थायी वारंटी दिनेश चक्रवर्ती निवासी जबलपुर को दीनदयाल बस स्टैंड से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी की