ओंकारेश्वर में गणपति विसर्जन के दौरान हादसा: 14 श्रद्धालु गंभीर, कुछ खंडवा रेफर

खंडवा। जिले की धार्मिक तीर्थ नगर ओंकारेश्वर में शुक्रवार दोपहर में हुवे एक भीषण हादसे में 14 से अधिक श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए । यह सभी श्रद्धालु गणेश विसर्जन करने ओंकारेश्वर आए थे । मिली जानकारी के अनुसार पड़ोस के जिले खरगोन के भीकनगांव थाना अंतर्गत आने वाले मोहनपुर गांव से करीब 30 से 40 श्रद्धालु एक पिकअप वाहन में सवार होकर यहां आए हुए थे । इस दौरान श्रद्धालुओं से भरा यह पिकअप वाहन शंकराचार्य मूर्ति स्थल जाने वाले मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलट गया । इस हादसे में करीब 14 – 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।

हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया, और चारों तरफ घायलों की चीख पुकार सुनाई देने लगी । इसी बीच राहगीरों ने तत्काल मदद की शुरुआत की, और मांधाता थाना पुलिस को सूचना दी गई । वहीं राहगीरों एवं कुछ ही देर में मौके पर पहुंची पुलिस की सहायता से सभी श्रद्धालुओं को को पिकअप से बाहर निकाला गया । इस दौरान घायलों में महिला बच्चे एवं पुरुष सभी शामिल थे, जिन्हें मौके पर पहुंचे तहसीलदार उदय मंडलोई एवं ओंकारेश्वर मंदिर ट्रस्ट के कर्मचारियों ने सिविल अस्पताल ओंकारेश्वर पहुंचाया । यहां डॉक्टर रवि वर्मा ने प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर घायलों को खंडवा जिला अस्पताल रेफर कर दिया । वहीं, पिकअप सवार कई लोगों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं ।

इधर हादसे की जानकारी और गंभीर घायलों को जिला चिकित्सालय भेजे जाने की जानकारी लगते ही अस्पताल स्टाफ भी तुरंत मरीजों के उपचार की तैयारी में लग गया । यहां घायलों के लिए अलग इमरजेंसी वार्ड तैयार किया गया । वहीं जिला अस्पताल में घायलों के पहुंचते ही खंडवा एसडीएम बजरंग बहादुर, तहसीलदार महेश सोलंकी, एवं जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ अनिरुद्ध कौशल भी घायलों के हाल जानने ट्रामा सेंटर पहुंचे । जहां फिलहाल सभी घायलों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है ।

Next Post

आज लोकतंत्र पर खतरा: दिग्विजय 

Fri Sep 5 , 2025
इंदौर। पूर्व सांसद एवं जननेता कॉमरेड होमी एफ. दाजी की जन्मशताब्दी वर्ष की शुरुआत के अवसर पर आज इंदौर के गांधी हॉल प्रांगण में “भारत में समाजवाद – संभावनाएं एवं चुनौतियां” विषय पर एक स्मृति राष्ट्रीय संवाद का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में राज्यसभा सांसद एवं पूर्व […]

You May Like