नपा कर्मचारी ने सामान चुराकर कबाड़ी को बेचा

सीहोर। बीते दिनों नपा के रैन बसेरा परिसर से काउकेचर ट्राली और मैजिक वाहन की बैटरी चोरी करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस संबंध में सीएमओ भूपेन्द्र दीक्षित ने बताया कि गत दिनों हुई चोरी में कबाड़ी और नपा कर्मचारी की मिलीभगत से चोरी की घटना हुई थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है. सीएमओ ने तत्काल आरोपी पर कार्रवाई करने की बात कही है. बताया जाता है कि गत दिनों नपा स्टाफ ने थाने में शिकायत की थी कि 26 अप्रैल को नपा के रैन बसेरा प्रांगड में काउकेचर ट्राली व मेजिक वाहन क्रमांक एमपी 37 एल 1692 रखा था तीन मई को अमीत यादव ने जाकर देखा तो काउकेचर ट्राली के हाईड्रोलिक प प व मैजिक वाहन मांक एमपी 37 एल 1692 में लगी बैट्री नहीं थी. जिसकी पता तलाश आसपास की गई कुछ पता नहीं चला कोई अज्ञात चोर काउकेचर ट्राली के हाईड्रोलिक प प व मेजिक वाहन की बैट्री कीमती करीब 50 हजार चोरी करके ले गया है. जिसके बाद वरिष्ट अधिकारियों को चोरी की घटना से अवगत कराया. जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर नपा में पदस्थ स्वास्थ्य अधिकारी योगेश राठी ने थाने में चोरी की घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. चोरी के मामले में कोतवाली पुलिस ने नपा में पदस्थ अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया है.

Next Post

आक्सफोर्ड ग्रुप ऑफ इंस्टीटयुशंस का परिणाम रहा अव्वल

Wed May 7 , 2025
सीहोर। दि आक्सफोर्ड ग्रुप ऑफ इंस्टीटयुशनस द्वारा संचालित विद्यालयों के कक्षा 10 एवं 12 वीं के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम अव्वल रहा. कक्षा 12 वीं गणित, जीव विज्ञान, वाणिज्य व कला संकाय में 92 प्रतिशत अंक सृष्टि पालीवाल प्रथम, 90 प्रतिशत अंक सलोनी परमार, अंजली भाटी व श्वेता पाटीदार द्वितीय, […]

You May Like