अनूपपुर, 20 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक के आसपास बाघ के मौजूद होने के चलते वन विभाग ने ग्रामीणों से जंगल में नहीं जाने और पालतू पशुओं को भी वन में नहीं भेजने के लिए कहा है।
वन विभाग के सूत्रों का कहना है कि प्रमुख तीर्थस्थान अमरकंटक के पास जालेश्वर गांव के जंगल में बाघ घूम रहा है। दो दिन पहले उसने एक गाय का शिकार किया है। इसके मद्देनजर वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अपने पशुओं को बांध कर रखें और जंगल की तरफ ना जाए। दूसरी तरफ पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में जंगली हाथी भी घूम रहे हैं, जो छत्तीसगढ़ की सीमा से यहां घुस आए हैं।