अमरकंटक में वन विभाग ने सतर्क किया ग्रामीणों को

अनूपपुर, 20 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक के आसपास बाघ के मौजूद होने के चलते वन विभाग ने ग्रामीणों से जंगल में नहीं जाने और पालतू पशुओं को भी वन में नहीं भेजने के लिए कहा है।

वन विभाग के सूत्रों का कहना है कि प्रमुख तीर्थस्थान अमरकंटक के पास जालेश्वर गांव के जंगल में बाघ घूम रहा है। दो दिन पहले उसने एक गाय का शिकार किया है। इसके मद्देनजर वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अपने पशुओं को बांध कर रखें और जंगल की तरफ ना जाए। दूसरी तरफ पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में जंगली हाथी भी घूम रहे हैं, जो छत्तीसगढ़ की सीमा से यहां घुस आए हैं।

Next Post

दो घटनाओं में 18 हथियारों के साथ दो गिरफ्तार

Mon Jan 20 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बड़वानी, 20 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के वरला और सेंधवा ग्रामीण थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे अवैध रूप से निर्मित 18 हथियार जब्त किए हैं। बड़वानी के पुलिस अधीक्षक […]

You May Like

मनोरंजन