विरोध करने पर कार कंट्रोल खोकर टकराई
ग्वालियर. पार्टी देने के बहाने दो बहनों को लाए नशेडी प्रॉपर्टी डीलर ने चलती कार में छेडछाड कर दी। जब बहनों ने इसका विरोध किया तो कार अनियंत्रित होकर रोटरी से टकरा गई जिसमें दोनों बहनों सहित प्रॉपर्टी कारोबारी और उसका साथी घायल हो गए। घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के मुखर्जी पेट्रोल पंप के पास अशोक स्तंभ के पास की है। घटना के बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने घायलों को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल पहुंचाया जहां एक बहन की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बहनों की शिकायत पर फरार आरोपी के खिलाफ छेडछाड सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
दतिया की रहने वाली 18 और 20 वर्षीय दोनों बहनें ग्वालियर के थाटीपुर इलाके में रहकर पढ़ाई और पार्ट-टाइम जॉब कर रही हैं। करीब दो महीने पहले 18 वर्षीय बहन प्रॉपर्टी कारोबारी आशीष जैन के ऑफिस में काम करती थी। काम के दौरान आशीष जैन ने उसके साथ गलत हरकत की, जिससे तंग आकर उसने नौकरी छोड़ दी। नौकरी छोड़ने के बाद भी आशीष उसे कॉल कर अपने पास बुलाने का दबाव बनाता था। जब वह मना करती, तो आशीष उसकी बड़ी बहन को कॉल करता था। बीती रात आशीष जैन ने उन्हें पार्टी के लिए होटल चलने का प्रस्ताव दिया। अपने दोस्त कुलदीप के साथ वे बहनों को टीगेदर होटल ले गए, जहां उन्होंने शराब पी और दोनों बहनों को भी शराब पिलाने की कोशिश की। बहनों ने घर वापस जाने की जिद की, तो आशीष जैन उन्हें अपनी ब्रेज़ा कार में लेकर लौटने लगा। उसने बड़ी बहन को आगे और छोटी बहन को पीछे बैठाया। इसके बाद आशीष ने कार की रूफ खोल दी और बड़ी बहन के साथ गलत हरकत करने लगा। जब बहनों ने इसका विरोध किया, तो आशीष का पैर एक्सीलेटर पर चला गया और कार लहराते हुए अशोक स्तंभ से टकरा गई। 20 वर्षीय बहन कार से उछलकर बोनट पर गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद अन्य राहगीरों ने घायलों को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल पहुंचाया था। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बहनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।