खाली पड़े प्लॉट पर भैंस बांधने को लेकर विवाद में दो पक्ष भिड़े गोलियां चलीं

ग्वालियर: खाली पड़े प्लॉट पर भैंस बांधने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष ने तोड़फोड़ कर दी, तो दूसरे पक्ष ने फायरिंग की। घटना गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के नारायण विहार कॉलोनी में हुई।घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद एक पक्ष की शिकायत पर मारपीट और फायरिंग का मामला दर्ज कर लिया। जबकि दूसरे पक्ष की शिकायत पर मारपीट और तोड़फोड़ का मामला दर्ज किया गया है।

इसी बीच योगेन्द्र का बेटा रिंकू घर से लाइसेंसी राइफल निकाल लाया और फायर कर दिया। संजू के बेटे युवराज व विवेक गुर्जर ने घर के बाहर खड़ी योगेन्द्र गुर्जर की कार पर पथराव कर तोड़फोड़ कर दी। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद घायलों को उपचार के लिए पहुंचाकर आरोपियों के खिलाफ क्रॉस कायमी कर ली है।

Next Post

मैहर जिले के ताला में महिला मजदूर के साथ दरिंदगी कर कुएं में फेंका

Sat Apr 19 , 2025
सतना: मजदूरी कराने के नाम पर महिला को सीधी जिले से बुलाया गया और उसके साथ दरिंदगी करने के बाद कुएं में फेंक दिया गया. घायल महिला का इलाज मेडिकल कॉलेज रीवा में जारी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सीधी जिले के एक गांव की निवासी महिला मजदूरी करने के […]

You May Like