ग्वालियर: पुरानी रंजिश में दर्ज हुए मारपीट के केस में राजीनामा नहीं करने पर आरोपी ने फरियादी को गोली मार दी जो युवक के हाथ में लगी है, वह गंभीर घायल है। जबकि छर्रे लगने से पास ही खड़ी उसकी भाभी व भतीजी भी घायल हुए हैं। गाेली हत्या के इरादे से चलाई गई थी। गोली मारने के बाद हमलावर धमकाते हुए फरार हो गए। घायल को परिजन ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे, लेकिन यहां इलाज में देरी होने पर परिजन ने घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है।घटना में दो साल की भतीजी को भी चोट लगने की बात सामने आई है।ग्वालियर में अक्कड़ बाबा की बगिया लधेड़ी निवासी राजू पुत्र गेंदा लाल बाथम वाहन चालक है। वह अपने परिवार के साथ छत पर बैठकर बातचीत कर रहा था। तभी मोहल्ले में रहने वाला बंटी बाथम और रवि बाथम आए।
घर के सामने आते ही दोनों ने गाली गलौज शुरू कर दी।उन्होंने उसे अनसुना किया तो आरोपी उनके दरवाजे पर लातें मारने लगे। जब हंगामा बढ़ गया तो राजू, उसका भाई प्रेमनारायण, भाभी रेनू और भतीजी रियांशु घर के छज्जे पर आए और हंगामा कर रहे बंटी बाथम को समझाने का प्रयास किया। बंटी मारपीट के केस में राजीनामा नहीं करने पर नाराज था। उसने राजू को देखते ही गोली चला दी। पर उसका निशाना चूक गया और गोली राजू के हाथ पर कंधे के नीचे लगी है। साथ ही छर्रे पास ही खड़ी भाभी रेनू और भतीजी रियांशु को लगे हैं।
