देवतालाब में वाटरशेड महोत्सव का शुभारंभ

रीवा। वाटरशेड परियोजना द्वारा ग्राम मिसिरगवां में वाटरशेड महोत्सव का आयोजन किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि विधायक देवतालाब एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने वाटरशेड महोत्सव का शुभारंभ करते हुए कहा कि पानी सबके जीवन का आधार है. वाटरशेड मिशन के तहत धरती माता की कोख को जल से भरने के लिए जल संरक्षण के कार्य करायें. पानी का किसी भी तरह से दुरूपयोग न करें. फसलों में आवश्यकता के अनुसार पानी दें. सिंचाई के लिए धस्प्रकलर सिस्टम का उपयोग करें. बारिश के पानी को संरक्षित करने के लिए तालाब, चेक डैम्प, स्टाप डैंम, पर्कुलेशन टैंक तथा अन्य जल संरक्षण संरचनाओं का निर्माण करायें. जल संरक्षण को आमजन का अभियान बनाये. वाटरशेड महोत्सव में मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों तथा आमजनता ने जल संरक्षण के लिए भूमिपूजन किया. समारोह में विधायक देवतालाब ने वाटरशेड परियोजना के विकास कार्यों का भूमिपूजन तथा लोकार्पण किया. समारोह में वाटरशेड यात्रा के तहत आयोजित जन जागरूकता की विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि ने जल योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. मुख्य अतिथि ने जन जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर पंचायतों में भ्रमण के लिए रवाना किया. समारोह में जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र शुक्ला, जनपद अध्यक्ष मऊगंज श्रीमती नीलम इन्द्रपाल सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री महेताब सिंह गुर्जर, जिला परियोजना अधिकारी वाटरशेड डॉ. संजय सिंह, सीईओ जनपद मऊगंज रामकुशल मिश्रा तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे.

Next Post

2 प्रजातियों के मिले गिद्ध

Wed Apr 30 , 2025
जबलपुर। जिले की वन रेंजों में गिद्धों की गणना सामने आते ही वन विभाग के अधिकारी इन दिनों उत्साहित नजर आ रहे हैं। वजह जिले में गिद्धों की संख्या बढ़ने की बात सामने आई है। वन विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर जिले की दो रेंज शहपुरा और […]

You May Like