
ग्वालियर। गजराराजा मेडिकल कॉलेज की न्यूरोलॉजी विभाग से डीएम कर रहीं लेडी डॉक्टर रेखा रघुवंशी की गर्ल्स हॉस्टल में संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। इस मामले में गर्ल्स हॉस्टल में कार्डियोलॉजी विभाग से डीएम कर रहे एक जूनियर डॉक्टर की मौजूदगी ने पूरे मामले को संदिग्ध बना दिया है। यही कारण है कि पुलिस के अलावा मेडिकल कॉलेज द्वारा गठित एक समिति भी मामले की जांच कर रही है।
समिति ने जूनियर डॉक्टर को नोटिस जारी कर तलब किया है और उससे पूछा जा रहा है कि वह गर्ल्स हॉस्टल में कैसे पहुंचा। मृतका के परिजन पहले ही रेखा की मौत को हत्या करार दे चुके हैं। मेडिकल कॉलेज ग्वालियर के जमुना हॉस्टल में डॉक्टर रेखा रघुवंशी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस को बताया गया कि रेखा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो उसका शव फंदे से उतारकर बेड पर रखा गया था।
