चीन ने पाकिस्तान को पहुँचायी बाढ़ राहत सामग्री

बीजिंग, 28 सितंबर (वार्ता) चीन सरकार की ओर से पाकिस्तान के लिये आपातकालीन बाढ़ राहत सामग्री की पहली खेप रविवार को मध्य चीन के झेंग्झौ से राजधानी इस्लामाबाद पहुंचायी गयी ।चीनी वायु सेना ने यह जानकारी दी है।

दो वाई-20 परिवहन विमानों ने टेंट और कंबल सहित सामग्री पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद पहुँचायी है।

पाकिस्तान जून से भीषण बाढ़ से जूझ रहा है, जिसके परिणामस्वरूप भारी जनहानि और संपत्ति का नुकसान हुआ है। इसे देखते हुये चीन ने पाकिस्तान को 20 लाख अमेरिकी डॉलर की आपातकालीन सहायता प्रदान की।

बाढ़ के बाद पाकिस्तान के पुनर्निर्माण कार्यों को और अधिक सहारा देने के लिए, चीन सरकार ने अतिरिक्त 10 करोड़ युआन (लगभग 1.4 करोड़ अमेरिकी डॉलर) मूल्य की आपातकालीन बाढ़ राहत सामग्री प्रदान करने का निर्णय लिया है। शेष सामग्री अब तत्काल आधार पर तैयार की जा रही है और आने वाले दिनों में भेज दी जाएगी।

 

Next Post

देश अगले वर्ष 31 मार्च तक नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा : अमित शाह

Sun Sep 28 , 2025
नयी दिल्ली, 28 सितंबर (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि देश 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा। श्री शाह ने विज्ञान भवन में भारत मंथन 2025 के एक दिवसीय सम्मेलन में ‘ नक्सल मुक्त भारत :प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लाल […]

You May Like