ढाका (वार्ता) बंगलादेश की अंतरिम सरकार ने बुधवार को छात्र कार्यकर्ता महफूज आलम को सूचना एवं प्रसारण सलाहकार नियुक्त किया है।
पिछले साल अगस्त में प्रधानमंत्री शेख हसीना को हटाने के लिए आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले आलम पहले से ही मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के विशेष सहायक का पद संभाल रहे हैं।
इस बीच मुख्य सलाहकार यूनुस ने डाक, दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले यह कार्यभार अन्य छात्र कार्यकर्ता नाहिद इस्लाम संभाल रहे थे। नाहिद ने मंगलवार को सूचना सलाहकार के पद से इस्तीफा दे दिया।
बिजनेस स्टैंडर्ड बीडी की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को सलाहकार परिषद की अनौपचारिक बैठक के बाद नाहिद ने श्री यूनुस को अपना त्यागपत्र सौंप दिया। इसके बाद देश के कैबिनेट डिवीजन ने आज आलम की नयी नियुक्ति की पुष्टि करते हुए परिपत्र जारी किया।
आलम उस समय भी चर्चा में आये थे जब उन्होंने सोशल मीडिया में भारत विरोधी टिप्पणी की थी। पिछले वर्ष 20 दिसंबर को भारत ने आलम के ऐसे पोस्ट को लेकर बंगलादेश के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया था, जब उन्होंने बांग्लादेश का विवादास्पद नक्शा साझा किया था, जिसमें भारत के पूर्वी और पूर्वोत्तर क्षेत्र जैसे पश्चिम बंगाल, असम और त्रिपुरा शामिल थे।