एलुरु (वार्ता) आंध्र प्रदेश में महाशिवरात्रि के अवसर पर तमिलेरू नदी में पवित्र स्नान के लिए गये दो भाई-बहन की की डूकर मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पेरीचारला मुनियाह (25) और उनके छोटे भाई पेरीचारला मुरली (22) तमिलेरु नदी में पवित्र स्नान करने और अपने दिवंगत माता-पिता को पिंडदान करने गये थे। दोनों नदी में उतरे, लेकिन वे पानी में डूब गये।
एनडीआरएफ की टीमों ने बाद में शवों को बाहर निकाला। मृतक भाई-बहन तुम्मालपलेम गांव के निवासी थे।
पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है।
