महाशिवरात्रि पर्व पर बांदकपुर में उमड़ा जनसैलाब

दमोह:देश भर में आज महाशिवरात्रि मनाई जा रही है. इसी कड़ी में 13वें ज्योतिर्लिंग की मान्यता प्राप्त दमोह जिले के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र बांदकपुर धाम में आज सुबह 3:30 बजे से कपाट खुलते ही श्रद्धालुओं का बड़ा जनसैलाब देखने को मिल रहा है.सांसद राहुल सिंह, भाजपा महामंत्री संजय यादव सहित सभी ने दर्शन कर आराधना की. मंदिरप्रबंधक रामकृपाल पाठक, पंडित केदारनाथदुबे, पंडित नवीन पुजारी,विजय चौबे,पंडित नीरज पुजारी, रसिक पुजारी, शंकर गौतम सहित मंदिर ट्रस्ट मंत्री पंकज हर्ष श्रीवास्तव, श्री चांदोलकर सहित और भी जन मौजूद हैं. चारों धाम की यात्रा करने वाले भक्त भी यहां जरुर आते हैं.

बाहर से ही ब्रम्ह मुहूर्त में जागेश्वरनाथ धाम पर भक्तों ने जल अर्पण करना शुरू कर दिया. बता दें कि बांदकपुर में स्थित जागेश्वर महादेव के मंदिर बारे में मान्यता है कि महाशिवरात्रि पर यहां सवा लाख कांवड़ नर्मदाजल से भोलेनाथ का अभिषेक किया जाता है. इसके बाद मंदिर में लगे भोलेनाथ और पार्वती के ध्वज विवाह संपन्न होने के प्रतीकस्वरूप झुककर मिल जाते हैं. इसी मान्यता के तहत 314 वर्ष से लगातार जबलपुर से कांवड़ों में भरकर नर्मदाजल बांदकपुर जाता रहा है. इसलिए यहां देश भर से आज के दिन हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं. खास तौर पर नर्मदा नदी का जल भरकर बड़ी संख्या में कावड़िया भी यहां पहुंचते है.

सुबह से शुरू हुआ यह सिलसिला देर रात तक जारी रहेगा. अनुमान है कि यहां 50 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचेंगे. अभी 2-3 हजार भक्तों ने दर्शन वहीं सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए. यहां कलेक्टर श्री कोचर के निर्देशन में पुलिस-प्रशासन द्वारा कड़े इंतजाम भी किये हैं. पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी के मार्गदर्शन में एडीएम मीना मसराम, तहसीलदार प्रीतम सिंह, राजेश सोनी, एसएलआर डॉक्टर सुरेखा यादव,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा, सीएसपी अभिषेक तिवारी, आरआई हेमंत बरहैया,एसडीओपी पथरिया रघु केसरी, एसडीओपी प्रशांत सुमन,यातायात टीआई दलबीर सिंह मार्को,टीआई रामआसरे सोनकर, थाना प्रभारी हिंडोरिया धर्मेंद्र गुर्जर, टीआई अमित गौतम, बटियागढ़ प्रभारी नेहा गोस्वामी, सब इंस्पेक्टर गैसाबाद प्रीती पांडे, अजाक थाना प्रभारी रावेंद्र बागरी,टीआई रचना मिश्रा, सूबेदार अभिनय साहू, लाइन अधिकारी एएसआई दिनेश गौस्वामी सहित बांदकपुर चौकी बीएस हजारी, राजस्व विभाग के आरआई पटवारी सहित भारी संख्या में पुलिस मौजूद हैं

Next Post

घरों के आगे हैं खुली नालियां, बहती है गंदगी

Wed Feb 26 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मामला वार्ड 30 की कृष्णबाग कॉलोनी का इंदौर: शहर में नगर निगम विकास कार्य के लाख दावे कर लेकिन कहीं न कहीं पोल खुल ही ही जाती है. सीवरेज लाईन पर करोड़ों करने के बावजूद आज शहर […]

You May Like

मनोरंजन