बाहर से ही ब्रम्ह मुहूर्त में जागेश्वरनाथ धाम पर भक्तों ने जल अर्पण करना शुरू कर दिया. बता दें कि बांदकपुर में स्थित जागेश्वर महादेव के मंदिर बारे में मान्यता है कि महाशिवरात्रि पर यहां सवा लाख कांवड़ नर्मदाजल से भोलेनाथ का अभिषेक किया जाता है. इसके बाद मंदिर में लगे भोलेनाथ और पार्वती के ध्वज विवाह संपन्न होने के प्रतीकस्वरूप झुककर मिल जाते हैं. इसी मान्यता के तहत 314 वर्ष से लगातार जबलपुर से कांवड़ों में भरकर नर्मदाजल बांदकपुर जाता रहा है. इसलिए यहां देश भर से आज के दिन हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं. खास तौर पर नर्मदा नदी का जल भरकर बड़ी संख्या में कावड़िया भी यहां पहुंचते है.
सुबह से शुरू हुआ यह सिलसिला देर रात तक जारी रहेगा. अनुमान है कि यहां 50 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचेंगे. अभी 2-3 हजार भक्तों ने दर्शन वहीं सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए. यहां कलेक्टर श्री कोचर के निर्देशन में पुलिस-प्रशासन द्वारा कड़े इंतजाम भी किये हैं. पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी के मार्गदर्शन में एडीएम मीना मसराम, तहसीलदार प्रीतम सिंह, राजेश सोनी, एसएलआर डॉक्टर सुरेखा यादव,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा, सीएसपी अभिषेक तिवारी, आरआई हेमंत बरहैया,एसडीओपी पथरिया रघु केसरी, एसडीओपी प्रशांत सुमन,यातायात टीआई दलबीर सिंह मार्को,टीआई रामआसरे सोनकर, थाना प्रभारी हिंडोरिया धर्मेंद्र गुर्जर, टीआई अमित गौतम, बटियागढ़ प्रभारी नेहा गोस्वामी, सब इंस्पेक्टर गैसाबाद प्रीती पांडे, अजाक थाना प्रभारी रावेंद्र बागरी,टीआई रचना मिश्रा, सूबेदार अभिनय साहू, लाइन अधिकारी एएसआई दिनेश गौस्वामी सहित बांदकपुर चौकी बीएस हजारी, राजस्व विभाग के आरआई पटवारी सहित भारी संख्या में पुलिस मौजूद हैं