मैहर में सीवर निर्माण के दौरान हादसा पाइप गिरने से सुपरवाइजर की मौत

सतना: मैहर में गोपाल तालाब के निकट गुरुवार को हुए हादसे में सुपरवाइजर की दर्दनाक मौत हो गई. सीवार लाइन से संबंधित निर्माण कार्य के दौरान अचानक भारी -भरकम लोहे का पाइप आ गिरा. जिसकी चपेट में आने से सुपरवाइजर से मौके पर ही दम तोड़ दिया.प्राप्त जानकारी के अनुसार एल सी इंफ्रा कंपनी द्वारा मैहर में सीवर लाइन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है.

जिसके पेटी कॉन्ट्रैक्टर राजेश पटेल द्वारा 32 वर्षीय धीरेंद्र सिंह को बतौर सुपरवाइजर काम पर रखा गया था. बताया गया कि हरनामपुर में गोपाल तालाब के निकट जारी निर्माण कार्य में हाथ बंटाने के लिए हर रोज की तरह गुरुवार को भी धीरेंद्र समय पर पहुंच गया था. उक्त स्थल पर सीवार लाइन का टैंक बनाया जा रहा था. लेकिन टैंक में मसाला डाले जाने के दौरान अचानक पाइप जाम हो गया.

जिसके चलते कंक्रीट का मसाला नीचे नहीं पहुंच पा रहा था. इस समस्या को देखते हुए सुपरवाइजर धीरेंद्र आगे आया और उसने डंडे से ठोंकते हुए रास्ता बनाने का प्रयास किया. लेकिन इसी दौरान सीमेंट से भरा भारी-भरकम लोहे का पाइप अचानक धीरेंद्र के सिर पर आ गिरा. नतीजतन धीरेंद्र वहीं पर गिरकर बेसुध हो गया.
धीरेंद्र के भरोसे था परिवार
घटना से बुरी तरह व्यथित परिजनों ने बिलखते हुए बताया कि परिवार में धीरेंद्र इकलौता कमाने वाला था. लेकिन इतनी कम उम्र में वह अपनी पत्नी और 2 छोटे बच्चों को बेसहारा छोड़ गया. इसी कड़ी में परिजनों ने आगे बताया कि परिवार की ही एक बच्ची का शुक्रवार को तिलकोत्सव का कार्यक्रम निर्धारित था. जिसके चलते न सिर्फ पूरा घर मेहमानों से भरा हुआ था बल्कि हंसी-खुशी के माहौल के बीच सभी लोग तैयारियों में जुटे हुए थे

Next Post

चाणक्यपुरी कॉलोनी में चल रही आइसक्रीम फेक्ट्री सील

Fri Apr 18 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सतना: एसडीएम सिटी राहुल सिलाडिया ने चाणक्यपुरी कॉलोनी में चल रही अवैध आइसक्रीम फैक्ट्री में दी दबिश। व्यापक पैमाने पर अनियमितता पाई। बिना लाइसेंस हो रही थी संचालित। महाराष्ट्र की कंपनी के ट्रेड मार्क का हो रहा […]

You May Like