शिवालयो में भक्तो का लगेगा ताता, शहर में निकलेगी भोलेनाथ की बारात

नवभारत न्यूज

रीवा, 25 फरवरी, महाशिवरात्रि का पर्व बुधवार को धूमधाम से जिले भर में मनाया जायेगा. शिवालयो को सजाया गया है, तडक़े दर्शन के लिये पट खुलेगे. जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया है तो वही हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान भोलेनाथ की भव्य बारात बैजू धर्मशाला से निकाली जायेगी और पचमठा में विधि विधान से विवाह सम्पन्न होगा.

किला स्थित महामृत्युंजय मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर, गुढ़ कष्टहरनाथ एवं देवतालाब शिव मंदिर को फूलो से सजाया गया है. साथ ही पुलिस व्यवस्था के बीच भोलेनाथ के दर्शन भक्त कर सकेगे. महाशिवरात्रि को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है, शहर में भव्य बारात निकलेगी. बैजू धर्मशाला के प्रांगण से 26 फरवरी को प्रात:काल 9.00 बजे निकाली जावेगी. भोलेनाथ की बरात बैजू धर्मशाला से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गो से होते हुए एस0के0 स्कूल के पास से मुडक़र श्रमकल्याण केन्द्र के पास स्थित पचमठा आश्रम पहुॅचेगी. जहां शिव-पार्वती का विवाह विधि विधान के साथ सम्पन्न होगा. इस अवसर पर पचमठा आश्रम में दोपहर 01 बजे से सांयकाल 5.00 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ भण्डारा का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर प्रयागराज के धरोहर कला संग्रम ग्रुप द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जावेगा. जिसमें अन्तर्राष्ट्रीय भजन गायिका शेफाली कानपुर, टी-सीरीज एवं आस्था चैनल गायिका पूजा केसरवानी कानपुर, भजन सम्राट धर्मेन्द्र पाण्डेय सुल्तानपुर एवं कुमार बादल प्रयागराज द्वारा भक्ति संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जावेगा. स्टेज प्रोग्राम में गणेशा अवतार, सती दहन, महाकाली रौद्र रूप दर्शन, कृष्ण लीला एवं अयोध्या के रामलला के दर्शन मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगा. शिव बरात का विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों द्वारा जगह-जगह पर स्वागत किया जावेगा. महाशिवरात्रि पर विशेष पूजा अर्चना लोग अपने घरो में भी करते है.

Next Post

प्रेमिका ने की प्रेमी की हत्या, दुपट्टे से घोंटा गला

Tue Feb 25 , 2025
इंदौर. भंवरकुआं थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां प्रेमिका ने अपने प्रेमी की गला घोंटकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान संस्कार के रूप में हुई है, पुलिस मौके पर. भंवरकुंआ थाने से मिली जानकारी के अनुसार मामले में तहकिकात की जा रही है. प्रेमी-प्रेमिका ने […]

You May Like