137.50 करोड़ की लागत से चारखेड़ा से खंडवा तक बिछ रही 37.50 किमी पाइपलाइन

खंडवा शहर की जल समस्या के स्थायी समाधान हेतु अमृत 2.0 योजना का निरीक्षण

 

नवभारत न्यूज

खंडवा। शहर की जल समस्या को स्थायी रूप से हल करने के उद्देश्य से अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत 137.50 करोड़ रुपये की लागत से चारखेड़ा से खंडवा तक 37.50 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई जा रही है। इस परियोजना के तहत शहर को स्वच्छ एवं पर्याप्त पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कार्य किया जा रहा है।

इसी क्रम में शुक्रवार को महापौर अमृता अमर यादव,नगर निगम अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा, मेयर इन काउंसिल के सभी सदस्यगण,पार्षदगण,निगमायुक्त प्रियंका राजावत एवं निगम अधिकारियों ने हरसूद रोड के पास पाइपलाइन बिछाने के कार्य का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान पाइप की गुणवत्ता एवं कार्य की प्रगति की बारीकी से जांच की गई। निगमायुक्त ने कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए ताकि खंडवा शहर को जल्द से जल्द इस योजना का लाभ मिल सके।

नगर निगम

की प्रतिबद्धता

इस निरीक्षण कार्यक्रम में निगम अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा, मेयर इन काउंसिल सदस्य सोमनाथ काले, राजेश यादव, विक्की भांवरे, पार्षद ओमप्रकाश सिलावट, श्री गोस्वामी सहित नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी जनप्रतिनिधियों ने इस महत्वपूर्ण कार्य की निगरानी कर इसे शीघ्र पूरा करने की प्रतिबद्धता जताई।

 

 

 

कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान

 

निरीक्षण के दौरान पाइपलाइन बिछाने के कार्य की गुणवत्ता की जांच की गई एवं अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि कार्य पूरी तरह से तकनीकी मानकों के अनुरूप हो। निगमायुक्त प्रियंका राजावत ने कहा कि यह परियोजना शहरवासियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

जल संकट से मिलेगी राहत

 

अमृत 2.0 योजना के तहत बिछाई जा रही पाइपलाइन खंडवा शहर के लाखों नागरिकों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने में सहायक होगी। यह योजना शहर की जलापूर्ति व्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ भविष्य की आवश्यकताओं को भी पूरा करेगी। नगर निगम इस परियोजना को निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने के लिए तत्परता से कार्य कर रहा है।

Next Post

कार्य अनुभव के मामले में अतिथि शिक्षकों को मिली हाईकोर्ट से राहत

Fri Feb 14 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email हाईकोर्ट ने कहा चयन प्रक्रिया में किया जाये शामिल जबलपुर। स्कूल शिक्षा विभाग में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में फार्म भरने के दौरान कार्यरत अतिथि शिक्षकों से 200 दिनों या तीन सेमेस्टर के कार्य अनुभव का प्रमाण-पत्र […]

You May Like

मनोरंजन