शराब पीने से रोका तो एसआई को पीटा

घटना मंगलवार की, वीडियो आया बुधवार को सामने

जबरन माफी मंगवाकर वीडियो किया वायरल

दो आरोपी हिरासत में, बाकि फरार

इंदौर. शहर में कानून के रखवालों पर ही हमला करने की घटनाएं बढ़ रही हैं. ताजा मामला अरविंदो अस्पताल के पास मंगलवार सुबह करीब 5 बजे का है, जहां शराब पीने से रोकने पर चार युवकों ने एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर एसआई से मारपीट की और जबरन माफी मंगवाकर वीडियो बना लिया, जिसे बाद में वायरल कर दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बाणगंगा थाने में पदस्थ एसआई तेरेश्वर इक्का ड्यूटी पर थे, तभी उन्होंने एक थार जीप में सवार युवकों को सड़क किनारे शराब पीते देखा. जब उन्होंने उन्हें रोका, तो विकास और उसके तीन साथियों ने नशे में उनसे विवाद कर मारपीट शुरू कर दी. आरोपियों ने न केवल इंस्पेक्टर का बैच और वायरलेस सेट छीन लिया, बल्कि उन्हें जीप में बैठाकर हाथ जोड़ने और माफी मांगने पर मजबूर कर दिया. घटना मंगलवार की बताई जा रही है. जिसका वीडियो बुधवार को वायरल हुआ. पुलिस जांच में सामने आया है कि एक आरोपी जोबट जेल में पदस्थ है, हालांकि वह किस पद पर है, इस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर विकास और उसके एक साथी को हिरासत में ले लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. मारपीट और बदसलूकी के दौरान एसआई ने वायरलेस सेट पर मदद मांगी, लेकिन उन्हें समय पर सहायता नहीं मिल पाई. यही नहीं, मौके से गुजर रहे राहगीरों में से किसी ने भी उनकी मदद नहीं की. घटना के बाद पुलिस ने तेरेश्वर इक्का का मेडिकल करवाया और आरोपियों पर शासकीय कार्य में बाधा डालने, मारपीट और अन्य गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर फरार अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

Next Post

रॉन्ग साइड से आई कार रोकना पड़ा भारी

Wed Feb 5 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ट्रैफिक एएसआई से मारपीट कर भागा आरोपी इंदौर. तेजाजी नगर इलाके में ट्रैफिक एएसआई के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. रॉन्ग साइड से आ रही कार को रोकने पर आरोपी ने एएसआई पर […]

You May Like

मनोरंजन