इंदौर: शहर की सफाई में जुटे सफाई मित्रों एवं कर्मचारियों के सम्मान में आज सहभोज का आयोजन रखा गया। इस दौरान एमआईसी सदस्य ने स्वयं अपने हाथों से भोजन परोसा और सम्मान किया ।एमआईसी सदस्य और वार्ड 49 के पार्षद राजेश उदावत ने आज झोन के सफाई मित्रों और निगम कर्मचारियों के सम्मान में सहभोज दिया।
उदावत ने कहा सफाई कर्मचारियो के प्रयासों और योगदान के कारण शहर स्वच्छ और सुंदर बनाने में अमूल्य कार्य किया है।सहभोज के बाद सफाई मित्रों ने समस्याओं और सुझावों भी बताएं । समाधान करने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर झोन क्षेत्र के अधिकारी, क्षेत्रीय निवासी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।