‘द ग्रेट शमशुद्दीन फैमिली’ में मुख्य भूमिका निभाना सौभाग्य की बात : कृतिका कामरा

मुंबई, 08 दिसंबर (वार्ता) जानीमानी अभिनेत्री कृतिका कामरा का कहना है कि फिल्म ‘द ग्रेट शमशुद्दीन फैमिली’ में मुख्य भूमिका निभाना उनके लिये सौभाग्य की बात है। द ग्रेट शमशुद्दीन फैमिली का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर रिलीज़ हो गया है।यह फिल्म 12 दिसंबर को जियो हॉटस्टार पर रिलीज़ होने वाली है और पीपली लाइव जैसी फिल्म बनाने वाली मशहूर निर्देशक अनुशा रिज़वी की वापसी को दर्शाती है। फिल्म में फरीदा जलाल, श्रेया धनवंतरि, जूही बब्बर सोनी और शीबा चड्ढा जैसे शानदार कलाकार शामिल हैं, जो मिलकर भावनाओं, हास्य और सामाजिक मुद्दों से जुड़ी एक दिल छू लेने वाली कहानी प्रस्तुत करते हैं।

इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहीं कृतिका कामरा ने फिल्म का हिस्सा बनने और एक महिला निर्देशक द्वारा लिखे गए किरदार को निभाने का अनुभव साझा किया। कृतिका कामरा ने कहा, “किसी महिला द्वारा लिखी गई कहानी के केंद्र में होना, खासकर अनुशा जैसी तेज़, समझदार और निडर फिल्ममेकर के साथ काम करना, मेरे लिए बहुत बड़ा सौभाग्य है। जब मैंने द ग्रेट शमशुद्दीन फैमिली की स्क्रिप्ट पढ़ी, तो मुझे इसकी सच्चाई, गहराई और बेझिझक चरित्र तुरंत पसंद आ गए। अक्सर स्क्रीन पर महिलाओं को तय ढांचों में दिखाया जाता है, लेकिन इस कहानी में महिलाओं को मज़ेदार, कमज़ोर, मज़बूत, असुरक्षित, बिंदास सब कुछ एक साथ होने की आज़ादी मिलती है।”

कृतिका कामरा ने कहा, “मेरे लिए यह फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें कैमरे के सामने और पीछे, दोनों तरफ, शानदार महिलाओं के साथ काम करने का मौका मिला। फरीदा जी और डॉली जी जैसी दिग्गज कलाकारों के साथ स्क्रीन साझा करना, और शीबा मैम, जूही और श्रेया जैसी बेहतरीन अभिनेत्रियों के साथ काम करना, मेरे लिए एक यादगार सीखने वाला अनुभव रहा। मुझे सच में लगता है कि हमारी फिल्म में गर्मजोशी है, खुशी है और साथ ही एक गहरा संदेश भी है। मैं गर्व महसूस करती हूँ कि मैं ऐसी कहानी का हिस्सा हूँ जो ईमानदारी से महिलाओं की भावनाओं, पहचान और जटिलताओं को दर्शाती है।”

Next Post

हेमा, सनी ने धर्मेंद्र को उनके जन्मदिन पर भावुक संदेशों के साथ उन्हें किया याद

Mon Dec 8 , 2025
नयी दिल्ली, 08 दिसंबर (वार्ता) अभिनेत्री हेमा मालिनी ने सोमवार को अपने दिवंगत पति एवं बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द्र को उनके 90वें जन्मदिन पर पुराने पलों को याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी।उल्लेखनीय है कि बालीवुड में ‘ही मैन ‘ के नाम से मशहूर अभिनेता धर्मेन्द्र का 24 नवंबर […]

You May Like