हेमा, सनी ने धर्मेंद्र को उनके जन्मदिन पर भावुक संदेशों के साथ उन्हें किया याद

नयी दिल्ली, 08 दिसंबर (वार्ता) अभिनेत्री हेमा मालिनी ने सोमवार को अपने दिवंगत पति एवं बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द्र को उनके 90वें जन्मदिन पर पुराने पलों को याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी।उल्लेखनीय है कि बालीवुड में ‘ही मैन ‘ के नाम से मशहूर अभिनेता धर्मेन्द्र का 24 नवंबर को निधन हो गया था। अपने पति को याद करते हुए, हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर एक मार्मिकपोस्ट साझा किया, जिसमें उनके निधन के बाद के जीवन की बात की गई है। उन्होंने लिखा, “धरम जी, मेरा प्यार, जन्मदिन मुबारक हो। दो हफ्ते से ज़्यादा समय बीत चुका है जब आप मेरा दिल तोड़कर चले गए और मैं धीरे-धीरे उन टुकड़ों को इकट्ठा कर रही हूं और अपने जीवन को फिर से जीने की कोशिश कर रही हूं, यह जानते हुए कि आप हमेशा मेरे साथ रहेंगे।”

उन्होंने लिखा, “आपके साथ बिताए गए जीवन की सुखद यादें कभी नहीं मिट सकतीं और उन पलों को दोबारा जीने से मुझे बहुत सुकून और खुशी मिलती है। मैं ईश्वर का शुक्रिया अदा करती हूं आपके साथ बिताए गए प्यारे वर्षों के लिए, हमारी दो खूबसूरत बेटियों के लिए जिन्होंने हमारे प्यार को और मज़बूत किया और उन सभी सुखद यादों के लिए, जो मेरे दिल में हमेशा रहेंगी।”
उन्होंने आगे लिखा, “आपके जन्मदिन पर, मेरी प्रार्थना है कि ईश्वर आपको शांति एवं खुशी प्रदान करें, जिसके आप अपनी विनम्रता, साफ दिल और मानवता के प्रति प्रेम के कारण पूरी तरह हकदार हैं। जन्मदिन मुबारक हो, प्रिय।” हार्दिक संदेश के साथ, हेमा मालिनी ने कई युगल तस्वीरें भी साझा कीं, जिन पर उन्होंने लिखा, “हमारे सुखद पल।”

धर्मेंद्र के बड़े बेटे अभिनेता सनी देओल ने भी अपने पिता को श्रद्धांजलि दी। अपने मजबूत पिता-पुत्र संबंधों के लिए मशहुर सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर एक भावनात्मक वीडियो साझा करते हुए लिखा, “आज मेरे पापा का जन्मदीन है। पापा हमेशा मेरे साथ हैं, मेरे अंदर हैं। लव यू पापा, मिस यू।”
उल्लेखनीय है कि धर्मेन्द्र का लंबी बीमारी के बाद 24 नवंबर को निधन हो गया। उनका करियर छह दशक से ज्यादा रहा और उन्होंने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उन्होंने शोले, चुपके-चुपके, फूल और पत्थर, आंखें, शिकार, आया सावन झूम के, आई मिलन की बेला और अनुपमा जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई। उनकी अंतिम फिल्म, ‘इक्कीस’ 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। वह हिंदी सिनेमा के सबसे प्रिय सितारों में से एक थे और अपने पीछे एक स्थायी विरासत छोड़ गए हैं।

Next Post

एक ट्रेक्टर में 2 ट्राली जोड़ गन्ने का परिवहन: न रजिस्ट्रेशन, न फिटनेस, ट्रालियों पर भी नहीं लगी रेडियम प्लेट

Mon Dec 8 , 2025
सिलवानी। इन दिनों शुगर मिल कंपनियों की गन्ना परिवहन करने की तकनीक लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ रही हैं। कंपनी की लापरवाही के कारण कभी भी बड़ी अनहोनी होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। दरअसल सिलवानी तहसील में बड़े हैक्टेयर में गन्ना की खेती की जाती है, […]

You May Like