शाह ने ‘अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेला’ में बच्चों को की पुस्तकें वितरित की

अहमदाबाद, 22 नवंबर (वार्ता) केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को यहां आयोजित ‘अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेला’ में बच्चों को पुस्तकें वितरित कीं और विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया।

श्री शाह ने इस अवसर पर कहा कि किताबें केवल ज्ञान का ही नहीं, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण का भी महत्त्वपूर्ण माध्यम होती हैं। साहित्यिक कार्यक्रमों, लोकगीत एवं काव्य-पाठ और स्टार्ट-अप फोरम से युक्त यह मेला बच्चों और युवाओं में पठन-पाठन तथा कौशल विकास को बढ़ावा देकर उन्हें बौद्धिक रूप से समृद्ध बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि “किताबें केवल ज्ञान का ही नहीं, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण का भी महत्त्वपूर्ण माध्यम होती हैं। उन्होंने एएमसी और नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा आयोजित ‘अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेला’ में आज बच्चों को पुस्तकें वितरित कीं और विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया।

 

 

Next Post

जद(एस) की राजनीतिक अहमियत पर शक करने की कोई वजह नहींः देवगौड़ा

Sat Nov 22 , 2025
बेंगलुरु, 22 नवंबर (वार्ता) पूर्व प्रधानमंत्री एवं जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एचडी देवगौड़ा ने शनिवार को कहा कि पिछले कुछ सालों में बड़े नेताओं के जाने के बावजूद पार्टी कर्नाटक और उसके बाहर एक मज़बूत राजनीतिक ताकत बनी हुई है। श्री देवगौड़ा ने जेडीएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी […]

You May Like