बिग बॉस 19 का फैमिली वीक भावनाओं और ड्रामे से भर गया है। तान्या मित्तल के भाई की एंट्री सबसे खास रही, जिन्होंने उनके लिए चांदी की बोतल लाई, जिसे देखकर तान्या बेहद खुश हो गईं।
बिग बॉस 19 में फैमिली वीक अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है, लेकिन भावनाओं और ड्रामे का तूफान थमने का नाम ही नहीं ले रहा। घरवाले एक–एक कर अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स से मिलने आ रहे हैं, जिससे घर का माहौल भावुक होने के साथ-साथ और दिलचस्प बन गया है। बीते एपिसोड में फरहाना की मां, गौरव की पत्नी, अमल मलिक के भाई अरमान मलिक और प्रणित के भाई प्रयाग मोरे की एंट्री देखने के बाद अब बारी आई तान्या मित्तल और शहबाज के परिवार वालों की।
‘फिल्म विंडो’ की खबरों के मुताबिक, तान्या मित्तल के भाई ने शो में एंट्री की। तान्या शुरुआत से ही उम्मीद लगाए बैठी थीं कि उनकी मां आएंगी और उन्होंने कई बार कहा भी था कि उनकी मां यदि आतीं तो घर में एक अलग ही ऊर्जा भर देतीं। लेकिन उनकी सारी उम्मीदें धरी की धरी रह गईं और उनकी जगह उनके भाई आए।
