लंदन में फ़िलिस्तीन एक्शन के समर्थन में आयोजित प्रदर्शन में 150 लोग गिरफ़्तार

लंदन 07 सितंबर (वार्ता) लंदन में एडवोकेसी नेटवर्क फ़िलिस्तीन एक्शन के समर्थन में आयोजित एक विरोध प्रदर्शन में पुलिस ने शनिवार को लगभग 150 लोगों को गिरफ़्तार किया।

लंदन मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि इन अपराधों में “एक पुलिस अधिकारी पर हमला” और “एक प्रतिबंधित संगठन के प्रति समर्थन व्यक्त करना” शामिल है।

विरोध प्रदर्शन का आयोजन करने वाले अभियान समूह डिफेंड अवर ज्यूरीज़ के अनुसार लगभग 1,500 लोग वेस्टमिंस्टर एब्बे के पास पार्लियामेंट स्क्वायर पर “मैं नरसंहार का विरोध करता हूँ, मैं फ़िलिस्तीन एक्शन का समर्थन करता हूँ” लिखे हुए पोस्टर लिए हुए एकत्र हुए।

फ़िलिस्तीन एक्शन के समर्थन में नौ अगस्त को आयोजित एक अन्य प्रदर्शन में कुल 532 लोगों को गिरफ़्तार किया गया था।

उल्लेखनीय है कि जुलाई में संसद सदस्यों ने फ़िलिस्तीन एक्शन को एक आतंकवादी समूह घोषित करने के लिए मतदान किया था। समूह के सदस्यों ने जून में रॉयल एयर फ़ोर्स ब्रिज नॉर्टन में घुसपैठ की थी।

 

Next Post

घाना में सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत

Sun Sep 7 , 2025
अकरा 07 सितंबर (वार्ता) दक्षिणी घाना में शनिवार तड़के एक कार और ट्रक की टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई और पाँच अन्य घायल हो गए। घाना राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा (जीएनएफएस) ने यह जानकारी दी। जीएनएफएस के क्षेत्रीय जनसंपर्क अधिकारी अब्दुल वसीउ हुडू ने बताया कि दुर्घटना स्थानीय […]

You May Like