‘स्वस्थ जीवन की गारंटी’ सरकार की प्राथमिकता : मिश्रा

नयी दिल्ली, 17 जून (वार्ता) दिल्ली के विकास मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि ‘स्वस्थ जीवन की गारंटी’ दिल्ली सरकार की प्राथमिकता है और इसी को ध्यान में रखते हुए आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोले जा रहे हैं।

दिल्ली की जनता को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में दिल्ली सरकार ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के विज़न के तहत मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिर और 17 जनऔषधि केन्द्रों का लोकार्पण किया गया।

श्री मिश्रा ने करावल नगर स्थित खजूरी क्षेत्र में एक आरोग्य मंदिर का लोकार्पण करने के बाद कहा, “दिल्ली की जनता को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में जनता से किए गये वादे सरकार पूरा कर रही है। इसी क्रम में स्वस्थ जीवन’ की गारंटी के रूप में आज करावल नगर स्थित खजूरी क्षेत्र में एक आरोग्य मंदिर का लोकार्पण किया गया। अभी करावल नगर क्षेत्र में पांच और जगहों पर आरोग्य मंदिर जल्द ही दिल्ली सरकार स्थापित करने जा रही है, जिसके लिए जगह का चिन्हित कर लिया गया है। हमारा लक्ष्य है कि करावल नगर विधानसभा क्षेत्र के हर निगम वार्ड में दो आरोग्य मंदिर खोले जायें। साथ ही क्षेत्र में एक बड़ा अस्पताल भी खोला जाए, इस योजना पर दिल्ली सरकार काम कर रही है। इन आरोग्य मंदिरों में न केवल अनुभवी डॉक्टरों की सेवाएं मिलेंगी बल्कि सभी जरूरी लैब जांच भी पूरी तरह मुफ्त में किए जाएंगे।”

उन्होंने कहा,“यह कार्य पांच साल पहले ही शुरू हो जाना चाहिए था क्योंकि केंद्र सरकार द्वारा 2,400 करोड़ रुपए की धनराशि दिल्ली को इस उद्देश्य के लिए पहले ही आवंटित की जा चुकी थी लेकिन पिछली सरकार में अरविन्द केजरीवाल के ‘लूट के मॉडल’ की वजह से मोहल्ला क्लिनिक के नाम पर दिल्ली की जनता के साथ ठगी की गयी और स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह पटरी से उतर गयी।”

श्री मिश्रा ने कहा कि आरोग्य मंदिरों की यह श्रृंखला दिल्ली के नागरिकों को उनके निवास स्थान के नजदीक ही प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक क्रांतिकारी प्रयास है। इससे न केवल बड़े अस्पतालों पर भार कम होगा, बल्कि बीमारी की समय पर पहचान और उपचार भी सुनिश्चित किया जा सकेगा।

Next Post

कौशल विकास के पांच में से दो उत्कृष्टता केंद्र हैदराबाद, चेन्नई में खुलेंगे : जयंत चौधरी

Tue Jun 17 , 2025
हैदराबाद, 17 जून (वार्ता) कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी ने हैदराबाद और चेन्नई में राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थानों (एनएसटीआई) में दो नए उत्कृष्टता केंद्रों की स्थापना की घोषणा की है। श्री चौधरी ने कहा कि ये दोनों केंद्र देश में ऐसे पांच केंद्र विकसित करने […]

You May Like