बेन स्टोक्स लगा सकते हैं ‘स्पेशल फिफ्टी’, आस-पास भी नहीं कोई दूसरा बल्लेबाज

एशेज की रोमांचक सीरीज 21 नवंबर से पर्थ में शुरू हो रही है जहां इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जीत के लिए जोर आजमाएंगे। इंग्लैंड कप्तान बेन स्टोक्स इस बार एक खास रिकॉर्ड बनाने के करीब हैं।

 टेस्ट क्रिकेट की सबसे रोमांचक और प्रतिष्ठित सीरीज एशेज की शुरुआत 21 नवंबर से पर्थ में होने जा रही है। इस ऐतिहासिक मुकाबले में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी, जहां दोनों देशों के शीर्ष खिलाड़ी अपनी बेहतरीन क्षमता का प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हर बार की तरह इस बार भी दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा, क्योंकि खिलाड़ी अपनी टीम के लिए सीरीज जीतने का हर संभव प्रयास करेंगे।

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स पर भी सबकी नजरें टिकी रहेंगी, क्योंकि वह आगामी एशेज में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। स्टोक्स अपनी आक्रामक कप्तानी और दमदार खेल शैली के लिए जाने जाते हैं, और इस बार भी उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। पर्थ में होने वाला यह शुरुआती मुकाबला पूरी सीरीज का रुख तय करने में अहम भूमिका निभाएगा।

 

Next Post

डॉन ब्रैडमैन के बाद ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बनेंगे स्टीव स्मिथ

Thu Nov 20 , 2025
एशेज 2025 के पहले टेस्ट में स्टीव स्मिथ कप्तानी करेंगे। उनके पास 12 और चौके लगाकर एशेज में 400 चौके पूरे करने का मौका है। स्मिथ एशेज में 3417 रन और 12 शतक लगा चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच प्रतिष्ठित एशेज टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 21 नवंबर […]

You May Like