लवकुश फ्लाई ओवर पर कंक्रीट भराव शुरू

इंदौर: आईडीए लव कुश चौराहे पर बाणगंगा से उज्जैन रोड पर डेढ़ किलोमीटर लंबा ब्रिज का निर्माण रहा है. उक्त ब्रिज पर गर्डर में सीमेंट कांक्रीट भरने का काम शुरू हो गया है. आईडीए द्वारा यह कार्य रात को किया जा रहा है, ताकि दिन में व्यवस्थित यातायात चलता रहे. आईडीए द्वारा शहर में पहला डबल डेकर ब्रिज बनाया जा रहा है. उक्त ब्रिज की खासियत यह है कि नीचे से मेट्रो और मेट्रो के नीचे से आईडीए का एमआर 10 सड़क से सुपर कॉरिडोर जाने वाला ब्रिज है.

डबल डेकर ब्रिज का मरीमाता तरफ का काम 85 प्रतिशत हो चुका है, वहीं अरविंदों हॉस्पिटल की तरफ का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है. कई गर्डर और मेट्रो के स्पान डाली जा चुकी है. बची गर्डर लांच करने के लिए पेडल स्टैंड तैयार किए जा चुके है. उक्त ब्रिज के चार स्पान में कुल 32 गर्डर डाली जाएगी. उक्त पूरे ब्रिज का लगभग 70 प्रतिशत काम हो गया है. गर्डर में सीमेंट कांक्रीट भरने का काम भी शुरू हो गया है.

आईडीए लवकुश चौराहा पर 147 करोड़ रुपए की लागत 24 मीटर चौड़ा 6 लेन ब्रिज का निर्माण कर रहा है. उक्त ब्रिज का निर्माण कार्य दिसंबर में पूरा होने की संभावना है. आईडीए के सूत्रों के अनुसार डबल डेकर ब्रिज से जनवरी 2026 में आवागमन शुरू हो जाएगा. ब्रिज का निर्माण अहमदाबाद की विजय मिस्त्री कंस्ट्रक्शन कंपनी कर रही है. ब्रिज निर्माण कार्य  पूरा करने का समय भी दिसंबर 2025 तय है.

निर्माण में सतर्कता रखने के निर्देश
आईडीए सीईओ रामप्रकाश अहिरवार ने बताया कि कल रात से गर्डर में सीमेंट कांक्रीट भरने का काम शुरू हो गया है. आज सुबह ब्रिज का मौका मुआयना किया और निर्माण में सतर्कता रखने के निर्देश दिए. साथ ही यातायात को लेकर जनता को परेशानी नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखने का भी कहा है

Next Post

सिंहस्थ: उज्जैन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, सुविधाएं होंगी अत्याधुनिक

Sat Aug 2 , 2025
उज्जैन: आगामी सिंहस्थ 2028 की तैयारियों के तहत कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उज्जैन और आसपास के रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान श्रद्धालुओं के आवागमन को सरल और सुविधाजनक बनाने हेतु विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गई. कलेक्टर ने चिंतामण गणेश […]

You May Like