वक्फ अधिनियम को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

नयी दिल्ली, 27 मई (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 द्वारा संशोधित वक्फ अधिनियम, 1995 के कई प्रावधानों की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली एक याचिका पर मंगलवार को नोटिस जारी किया।

मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने निखिल उपाध्याय की याचिका पर केंद्र सरकार से जवाब मांगा।

पीठ ने मामले को एक अंतरिम आवेदन (आईए) के रूप में मानने पर सहमति व्यक्त की और इसे पहले दायर की गई इसी तरह की याचिकाओं के साथ जोड़ने का निर्देश दिया।

मुख्य न्यायाधीश गवई ने याचिकाकर्ता से पूछा, “आप 1995 के अधिनियम को 2025 में क्यों चुनौती दे रहे हैं?”

इस पर उन्होंने जवाब दिया, “यह न्यायालय पूजा स्थल अधिनियम, 1991 और अल्पसंख्यक अधिनियम को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है।”

अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी ने फिर स्पष्ट किया, “वह 2025 अधिनियम से पहले के प्रावधानों को चुनौती दे रहे हैं।”

Next Post

मोदी भारत की जीडीपी को 10वें से चौथे स्थान पर लाया: शाह

Tue May 27 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, 27 मई (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों की तारीफ की, खास तौर पर भारत की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) को 10वें स्थान से चौथे स्थान पर लाने […]

You May Like