
शाजापुर। कांग्रेस की युवा विंग युवक कांग्रेस के चुनाव के आज परिणाम घोषित हुए, जिसमें शाजापुर जिले में दूसरी बार जयंत सिंह सिकरवार को जीत मिली. इसके पहले भी युवक कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में जयंत सिंह सिकरवार थे. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी चिराग परमार को लगभग 5 हजार वोटों से चुनाव हराया. संठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया लगभग दो महीने से चल रही थी, जिसका परिणाम आज आया. पूरे मप्र में टॉप 5 प्रत्याशियों में जयंत सिंह सिकरवार का नाम है, जो लगभग 5 हजार वोटों से चुनाव जीते हैं. उनके साथ अन्य प्रत्याशी भी युवक कांग्रेस का चुनाव जीतने में सफल रहे हैं.
गौरतलब है कि युवक कांग्रेस के चुनाव में मेम्बर बनाकर चुना जाता है. उसके बाद जिसके सबसे ज्यादा मेम्बर होते हैं, वो विजयी घोषित किया जाता है. युवक कांग्रेस के चुनाव में जयंत सिंह सिकरवार के सामने चिराग परमार चुनाव लड़ रहे थे. कुल 26 हजार की वोटिंग हुई थी, जिसमें करीब 13 हजार वोट वेलिड पाए गए. इसमें 4 हजार से अधिक वोट चिराग परमार को मिले और लगभग 9 हजार वोट जयंत सिकरवार को. इस प्रकार 5 हजार वोट से शाजापुर जिले के नए युवक कांग्रेस अध्यक्ष जयंत सिंह सिकरवार चुने गए. तो शाजापुर विधानसभा अध्यक्ष के रूप में इरशाद नागौरी चुनाव जीते. प्रदेश युवक कांग्रेस के महासचिव पद पर सलमान शेख चुने गए.
अधिकांश पदों पर अल्पसंख्यक…
कांग्रेस में संगठन के पदों की बात करें, तो ब्लॉक कांग्रेस, शहर कांग्रेस में अल्पसंख्यक नेता हैं. तो नगर पालिका में प्रतिपक्ष की कमान भी अल्पसंख्यक नेता के पास है. अब युवक कांग्रेस के पदों पर भी अल्पसंख्यक नेताओं का कब्जा हो गया है. हालांकि शीर्ष पदों पर बहुसंख्यक हैं, लेकिन अधिकांश अन्य पदों पर अल्पसंख्यक नेता काबिज हैं.
