सूने मकान पर चोरों का धावा,लाखों रूपए और और आभूषण चोरी

रतलाम: सूने मकानों को बदमाश वारदात के लिए तलाश रहे हैं। शहर में ऐसे ही दो सूने मकानों पर बदमाशों ने बीती रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर करीब 9 लाख रुपये के सोने व चांदी के आभूषण तथा करीब डेढ़ लाख रुपये नकद चुराकर ले गए। वहीं दो सूने मकान पर चोरी के लिए पहुंचे बदमाश, लेकिन सफल नहीं हो सके। पुलिस जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार चोरों ने कोर्ट चौराहे के सामने स्थित इशान उपाध्याय पिता डॉ. नरेंद्र उपाध्याय के घर को निशाना बनाया। उनके घर के पास उनकी स्टाम्प व फोटो काफी की दुकान भी है। इशान उपाध्याय बुधवार शाम करीब पांच बजे घर व दुकान पर ताला लगाकर अपने सूरजमल जैन नगर स्थित दूसरे मकान पर चले गए थे।

रात चोर जिला न्यायालय के सामने वाले घर में बाउंड्रीवाल वाले गेट पर चढक़र पहुंचे। चोर साइड के कमरे का नकूचा तोडकर घर में घुसे तथा नीचे व ऊपरी मंजिल के चार-पांच कमरों में रखी अलमारियों को खोलकर सामान बिखेर दिया तथा 35 ग्राम वजनी सोने के जेवर व आधा किलो चांदी (सिक्से, मूर्ति व अन्य सामान) तथा पचास हजार रुपये चुराकर ले गए।

Next Post

बगदरा कोरावल के नेवारी गांव की शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त

Fri Mar 21 , 2025
चितरंगी: उप तहसील क्षेत्र बगदरा कोरावल के नेवारी गांव में स्थित शासकीय भूमि में स्थगन आदेश के बावजूद कुछ लोगों द्वारा पक्का मकान का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जहां आज एसडीएम सुरेश जाधव चितरंगी के निर्देश पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने शासकीय भूमि को अतिक्रमण […]

You May Like