गौरतलब है कि नेवारी पटवारी हल्का के आराजी नम्बर 162 रकवा 0.36 के शासकीय भूमि पर देवनारायण, शिवलखन, राजनारायण के द्वारा बेजा कब्जा कर यहां मकान बनाया जा रहा था। जबकि 29 जनवरी को नायब तहसीलदार के द्वारा स्थगन आदेश दिया गया था। नवभारत ने 18 मार्च को प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित किया था। आज बेजा अतिक्रमण के विरूद्ध कार्रवाई की गई है।
इनका कहना
नेवारी गांव में शासकीय भूमि पर कब्जा किया जा रहा था। जहां शिकायत मिलने पर नायब तहसीलदार महेन्द्र कोल एवं गढ़वा टीआई विद्यावारिधि तिवारी की संयुक्त टीम ने मौके से पहुंच अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है।
सुरेश जाधव, एसडीएम, चितरंगी